सूरदास - भ्रमरगीतसार
सम्पादक : आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (पद संख्या 1 से 20 )
महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर
01. निम्न में से सूरदास जी का सही जन्मकाल है-
(A) वि.सं.1455 (B) वि.सं.1535
(C) वि.सं.1589 (D) वि.सं. 1652
उत्तर :- (B) वि.सं. 1535
02. डॉ० नगेन्द्र के अनुसार सूरदास जी का जन्मस्थान किसे माना जाता है?
(A) सीही (दिल्ली) (B) रुनकता (दिल्ली)
(C) मगहर (काशी) (D) राजापुर (बांद्रा)
उत्तर :- (A) सीही (दिल्ली)
03. आधुनिक शोधों के अनुसार सूरदासजी का जन्मस्थान क्या माना जाता है?
(A) सीही (दिल्ली) (B) रुनकता (दिल्ली)
(C) मगहर (काशी) (D) राजापुर (बांदा)
उत्तर :- (B) रुनकता (दिल्ली)
04. निम्न में से सूरदास जी को किस नाम से पुकारा जाता है?
(A) पुष्टिमार्ग का जहाज (B) जीवनोत्सव का कवि
(C) खंजननयन (D) उक्त सभी नामों से
उत्तर :- (D) उक्त सभी नामों से
( rpsc second grade hindi syllabus)
05. आचार्य शुक्ल ने सूरदासजी को क्या नाम प्रदान किया है?
(A) पुष्टिमार्ग का जहाज (B) जीवनोत्सव का कवि
(C) खंजननयन (D) वात्सल्य रस सम्राट
उत्तर :- (B) जीवनोत्सव का कवि
06. 'पुष्टिमारग को जहाज जात है सो जाको कछु लेना हो सो लेउ।' यह कथन किसका है?
(A) बल्लभाचार्य (B) गोस्वामी विट्ठलनाथ
(C) नाभादास (D) नन्ददास
उत्तर :- (B) गोस्वामी विट्ठलनाथ
07. 'सूरदास की भक्ति पद्धति का मेरुदण्ड पुष्टिमार्ग ही है। उक्त कथन के प्रतिपादक कौन हैं?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (B) डॉ० नगेन्द्र
(C) हजारी प्रसाद द्विबेदी (D) डॉ०रामकुमार
उत्तर :- (A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
08. सूरदास द्वारा रचित किस ग्रंथ को विवादित माना जाता है?
(A) सूरसागर (B) सूर-सारावली
(C) साहित्य लहरी (D) उक्त सभी को
उत्तर :- (B) सूर-सारावली
09. सूरदास द्वारा दृष्टकूट पदों में रचित व रीति निरुपण/नायिका भेद से संबंधित रचना कौनसी है?
(A) सूरसागर (B) सूर-सारावली
(C) साहित्य लहरी (D) उक्त सभी को
उत्तर :- (C) साहित्य लहरी
10. सूरदास ने भक्ति के कितने रूपों का वर्णन किया है?
(A) 08 (B) 09
(C) 10 (D) 11
उत्तर :- (D) 11
( surdas bhramar geet sar mcqs)
11. ‘भ्रमरगीत' का स्रोत क्या है?
(A) रामचरितमानस (B) श्रीमद्भागवत पुराण
(C) महाभारत (D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) श्रीमद्भागवत पुराण
12. ‘भ्रमरगीत' का उल्लेख भागवतपुराण के किस 'स्कंध' में है?
(A) नवम् स्कन्ध में (B) दशम् स्कंध में
(C) पंचम् स्कन्ध में (D) चतुर्थ स्कन्ध में
उत्तर :- (B) दशम् स्कंध में
13. 'सूरदास' द्वारा रचित 'सूरसागर 'ग्रन्थ का उपजीव्य ग्रंथ माना जाता है-
(A) भागवत पुराण के दशम स्कन्ध का 46/47वां अध्याय
(B) भागवत पुराण के दशम स्कन्ध का 43/44वाँ अध्याय
(C) भागवत पुराण के अ्ट्म स्कन्ध का 46/47वां अध्याय
(D) भागवत पुराण के अष्टम स्कन्ध का 43/44वां अध्याय
उत्तर :- (A) भागवत पुराण के दशम स्कन्ध का 46/47वां अध्याय
14. ‘भ्रमरगीत' का प्रसंग भागवत पुराण के दशम् स्कन्ध के किन अध्यायों में है?
(A) 46वें व 47वें अध्यायों में (B) 45वें व 46वें अध्यायों में
(C) 47वें व 48वें अध्यायों में (D) 44वें व 45वें अध्यायों में
उत्तर :- (A) 46वें व 47वें अध्यायों में
15. हिन्दी साहित्य में भ्रमरगीत' काव्य परम्परा का समावेश करने वाले कवि कौन माने जाते हैं?
(A) सूरदास (B) नन्ददास
(C) कुंभनदास (D) कृष्णदास
उत्तर :- (A) सूरदास
(soordas bhramargeet sar aacharya ramchandra shukl)
16. भ्रमरगीत सार के प्रथम पद का भाव है? (पद संख्या 01 )
(A) सबको प्रणाम कहना (B) सबकी राजी-खुशी पूछना
(C) सभी ग्वाल-गोपियों की याद (D) उपर्युक्त सभी
उत्तर :- (D) उपर्युक्त सभी
17. श्री कृष्ण ने उद्धव को संदेश देते हुए गोकुल में जाकर सर्वप्रथम किस से मिलने के लिए कहा था? (पद संख्या 01 )
(A) यशोदा मैया से (B) नंद बाबा से
(C) वृषभानु से (D) राधा से
उत्तर :- (B) नंद बाबा से
18. श्री कृष्ण ने नंदबाबा से मिलने के बाद उद्धव को किसकी कुशल क्षेम पूछने के लिए कहा? (पद संख्या 01 )
(A) यशोदा मैया की (B) वृषभानु की
(C) राधा की (D) बलराम की
उत्तर :- (B) वृषभानु की
19. "मंत्री एक बन बसत हमारो ताहि मिले सचु पाइयो।' पंक्ति में 'मंत्री' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? (पद संख्या 01 )
(A) राधा के लिए (B) सैनिक के लिए
(C) राधा के पिता के लिए (D) नन्द के लिए
उत्तर :- (A) राधा के लिए
(soordas bhramar geet saar pdf download)
20. "पहिले करि परनाम नंद सों समाचार सब दीजो।" उपर्युक्त पंक्तियाँ किसके प्रति हैं? (पद संख्या 01 )
(A) उद्धव के प्रति कुब्जा के वाक्य (B) उद्धव के प्रति श्रीकृष्ण का वचन
(C) उद्धव के प्रति सुदामा का वचन (D) श्रीकृष्ण के प्रति उद्धव के वचन
उत्तर :- (B) उद्धव के प्रति श्रीकृष्ण का वचन
21. द्वितीय पद में कौनसा भाव वर्णित हुआ है? (पद संख्या 02 )
(A) ब्रज के सभी उपालंभों का समाधान (B) गायों को देखना
(C) नंद बाबा और यशोदा से मिलन (D) गोपियों से भेंट
उत्तर :- (A) ब्रज के सभी उपालंभों का समाधान
22. “गोचारन को चलत हमारे पाछै कोसक धाए। पंक्ति में जब कृष्ण व बलराम गोचारन के लिए जाते थे तब कौन स्नेह भाव से उनके पीछे-पीछे चले आते थे? (पद संख्या 02 )
(A) यशोदा (B) नन्द
(C) राधा (D) सुदामा
उत्तर :- (B) नन्द
23. "सूरदास ब्रज समाधान करो आज काल ही हम आए" यह कथन भ्रमरगीत सार के कौन से पद से लिया गया है? (पद संख्या 02 )
(A) पहला (B) दूसरा
(C) तीसरा (D) चौथा
उत्तर :- (B) दूसरा
24. “तबहिं उपंगसुत आए गए” पक्ति में "उपंगसुत” शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? (पद संख्या 03 )
(A) उद्धव के लिए (B) सुदामा के लिए
(C) श्रीकृष्ण के लिए (D) नन्द के लिए
उत्तर :- (A) उद्धव के लिए
25. "सखा- सखा कछु अंतर नाहीं भरी-भरी अंक लए" कथन में किन दो सखाओं की बात की गई है? (पद संख्या 03 )
(A) श्री कृष्ण और सुदामा की (B) श्री कृष्ण और उद्धव की
(C) श्री कृष्ण और अक्रूर जी की (D) श्री कृष्ण और बलराम की
उत्तर :- (B) श्री कृष्ण और उद्धव की
(surdas bhrmargeet sar ki pdf download)
26. "यहां नहीं मन लागत" पंक्ति में श्री कृष्ण ने कौन से स्थान पर मन नहीं लगने की बात कही है? (पद संख्या 04 )
(A) गोकुल में (B) मथुरा में
(C) नंद ग्राम में (D) अयोध्या में
उत्तर :- (B) मथुरा में
27. "कहि जसुमति 'पूत जेंव' करि प्रेम" इस पंक्ति में प्रयुक्त शब्द 'पूत जेंव' का क्या अर्थ है? (पद संख्या 04 )
(A) पुत्र की तरह (B) पुत्र भोजन कर लो
(C) पुत्र जैसा (D) इनमें से कोई
उत्तर :- (B) पुत्र भोजन कर लो
28. " जदुपति लख्यो 'तेहि' मुस्कात" इस पंक्ति में "तेहि" शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है? (पद संख्या 05 )
(A) श्री कृष्ण के लिए (B) यशोदा के लिए
(C) अक्रूर के लिए (D) उद्धव के लिए
उत्तर :- (D) उद्धव के लिए
29. "सुरति संदेश सुनाय मेटो बल्लभिन को बाहु।" पंक्ति में 'बल्लभिन' शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? (पद संख्या 08 )
(A) नन्द के लिए (B) यशोदा के लिए
(C) ग्वालों के लिए (D) गोपियों के लिए
उत्तर :- (D) गोपियों के लिए
30. श्री कृष्ण के अनुसार काम रूपी अग्नि में "गोपियों के ह्रदय" किसके समान जल रहे हैं? (पद संख्या 08 )
(A) दावानल के समान (B) तूल (रुई) के समान
(C) मोम के समान (D) लकड़ी के समान
उत्तर :- (B) तूल (रुई) के समान
31. गोपियों को कृष्ण विरह की आग में जलकर भस्म होने से कौन रोक रहा है? (पद संख्या 08 )
(A) कृष्ण का प्रेम (B) कृष्ण की भक्ति
(C) कृष्ण के आने की आशा (D) आंसुओं का जल
उत्तर :- (D) आंसुओं का जल
32. 'जिये जल बिनु मीन' कहा गया है? (पद संख्या 08)
(A) उद्धव को (B) कृष्ण को
(C) गोपियों को (D) नंद बाबा को
उत्तर :- (C) गोपियों को
33. ‘दोऊ दुखी होन नहिं पावहि' पंक्ति में ‘दोऊ’ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? (पद संख्या 09)
(A) कृष्ण व बलराम के लिए (B) राधा व कृष्ण के लिए
(C) यशोदा व नन्द के लिए (D) सफेद व काली गाय के लिए
उत्तर :- (D) सफेद व काली गाय के लिए
34. "भेंटत हृदय जुड़ाय" पंक्ति में 'जुड़ाय' शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 09)
(A) प्रसन्न होना (B) जड़ होना
(C) जुड़ जाना (D) टूट जाना
उत्तर :- (A) प्रसन्न होना
35. “भ्रमरगीत सार” के दसवें पद में मूल भाव छिपा है? (पद संख्या 10)
(A) अतीत की याद (B) वर्तमान का सुख
(C) सबसे छल (D) दोहरा व्यवहार
उत्तर :- (A) अतीत की याद
36."सांझ न पीन्हों छैया" इस पंक्ति में "छैया" शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 10)
(A) छाछ (B) माखन
(C) छाया (D) धारोष्ण दूध
उत्तर :- (D) धारोष्ण दूध
( Shukla Ka Bharmar Geet Saar | भ्रमरगीत सार के पदों की व्याख्या )
37. श्री कृष्ण उद्धव द्वारा संदेश के माध्यम से "यशोदा मैया को" क्या संभाल कर रखने के लिए कहते हैं? (पद संख्या 10)
(A) बांसुरी (B) माखन
(C) पुराने खिलौने (D) लकड़ी की गाड़ी
उत्तर :- (A) बांसुरी
38. "सुनियो एक संदेशो ऊधो गोकुल को जात" यह किसका कथन है? (पद संख्या 12 )
(A) वासुदेव का (B) अक्रूर का
(C) देवकी का (D) कुब्जा का
उत्तर :- (D) कुब्जा का
39. 'कहियों उनसों एक हमारी बात' पंक्ति में' हमारी" शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? (पद संख्या 12 )
(A) कृष्ण और बलराम के लिए (B) कुब्जा के लिए
(C) गोपियों के लिए (D) नन्द के लिए
उत्तर :- (B) कुब्जा के लिए
40. ‘तुमहिं सबै मिलि दाँवरि दीन्हीं' पंक्ति में 'दाँवरि' शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 12 )
(A) दही (B) मक्खन
(C) रस्सी (D) चोटी
उत्तर :- (C) रस्सी
41. 'रोम पुलक गदगद भई गोपियाँ गद्गद् क्यों हो जाती है? (पद संख्या 13 )
(A) उद्धव को देखकर (B) कृष्ण को देखकर
(C) श्यामवर्णी पुरुष को कृष्ण समझकर (D) नन्द के घर जोकर
उत्तर :- (C) श्यामवर्णी पुरुष को कृष्ण समझकर
42."है कोई वैसीई अनुहारि" इस कथन में "वैसीई" शब्द द्वारा किस की ओर संकेत किया गया है? (पद संख्या 14 )
(A) उद्धव की ओर (B) बलराम की ओर
(C) राधा की ओर (D) कृष्ण की ओर
उत्तर :- (D) कृष्ण की ओर
43. “बहुरि सखि सुफलकसुत आयो” पंक्ति में सुफलकसुत' शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ हैं? (पद संख्या 15 )
(A) उद्धव के लिए (B) अक्रूर जी के लिए
(C) बलराम के लिए (D) कृष्ण के लिए
उत्तर :- (B) अक्रूर जी के लिए
44. “प्रान हमारे तबहिं गयो लै अब केहि कारन आयो” इस पंक्ति में गोपियाँ किसके आने की बात कर रही है? (पद संख्या 15 )
(A) कृष्ण के आने की (B) अक्रूर के आने की
(C) उद्धव के आने की (D) कृष्ण के आने की
उत्तर :- (B) अक्रूर के आने की
( गोपियाँ नन्द बाबा के द्वार पर उद्धव का रथ देखकर अक्रूर के आने का अनुमान लगाती है|)
45."तुम जादवनाथ पठाए हो" पंक्ति में जादवनाथ शब्द का प्रयोग किसके लिए हुआ है? (पद संख्या 16 )
(A) कृष्ण के लिए (B) बलराम के लिए
(C) अक्रूर के लिए (D) उद्धव के लिए
उत्तर :- (A) कृष्ण के लिए
46. "मधुवन की मानिनी मनोहर' पंक्ति में 'मानिनी’ शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 16 )
(A) नदियाँ (B) गालियाँ
(C) डालियां (D) स्त्रियाँ
उत्तर :- (D) स्त्रियाँ
47. "जहाँ लौं स्यामगात हैं जानि भले करि पाए हौ।" का क्या अर्थ है? (पद संख्या 16 )
(A) श्याम शरीर के सभी व्यक्ति अच्छे नहीं हो सकते
(B) श्यामगात के सभी अच्छे होते हैं
(C) श्यामल अंग सभी के प्रेमी होते हैं
(D) सभी छली होते हैं।
उत्तर :- (A) श्याम शरीर के सभी व्यक्ति अच्छे नहीं हो सकते
48. सत्रहवें पद के संवाद का विषय क्या है? (पद संख्या 17 )
(A) सगुण-निर्गुण (B) उद्धव का निर्गुण उपदेश
(C) निर्गुण की श्रेष्ठता (D) योग का उपदेश
उत्तर :- (A) सगुण-निर्गुण
49. सूरदास के "भ्रमरगीतसार' नामक 17वें पद में क्या दिखाया गया है? (पद संख्या 17 )
(A) प्रेम पर योग की विजय (B) योग पर प्रेम की विजय
(C) उद्धव पर गोपियों की विजय (D) गोपियों पर उद्धव की विजय
उत्तर :- (B) योग पर प्रेम की विजय
50. ‘मधुप हमारी सौ कहौ हौ' पंक्ति में मधुप' शब्द का प्रयोग किसके हुआ है? (पद संख्या 17 )
(A) श्रीकृष्ण के लिए (B) बलराम के लिए
(C) उद्धव के लिए (D) नन्द के लिए
उत्तर :- (C) उद्धव के लिए
51. 'तब इत उत बहराय नीर नयनन में सोख्यो|’ पंक्ति में मन को इधर-उधर बहलाकर अपनी आँखों के आंसुओं को कौन सुखाते हैं? (पद संख्या 17)
(A) श्रीकृष्ण (B) गोपियाँ
(C) उद्धव (D) नन्द
उत्तर :- (C) उद्धव
52. “तू अलि ! कासों कहत बनाय?” इस पंक्ति में गोपी ने ‘अलि’ कहकर किसे संबोधित किया है ? (पद संख्या 19 )
(A) श्रीकृष्ण को (B) गोपियों को
(C) उद्धव को (D) अक्रूर को
उत्तर :- (C) उद्धव को
53. 'किन वै गवन किन्हों सकटनि चढ़िे' पंक्ति में ‘सकटनि' शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 19 )
(A) पहाड़ (B) धनुष
(C) रथ (D) जंजीर
उत्तर :- (C) रथ
54. 'किन वे निगड़ हठि भाने? पंक्ति में' निगड़ शब्द का क्या अर्थ है? (पद संख्या 19 )
(A) नगाड़ा (B) गोवर्धन पर्वत
(C) हथकड़ियाँ (D) पहलवान
उत्तर :- (C) हथकड़ियाँ
55. 'अष्ट महासिधि दासी' किसे कहा गया है? (पद संख्या 20 )
(A) कृष्ण को (B) उद्धव को
(C) गोपियों को (D) नंदबाबा को
उत्तर :- (A) कृष्ण को
56. 'अक्रूर' कौन था?
(A) कृष्ण का सारथी (B) कृष्ण का मित्र
(C) ब्रज का एक ग्वाला (D) द्वारका निवासी
उत्तर :- (A) कृष्ण का सारथी
57. भ्रमरगीत में सूर ने किसका पक्ष लिया है?
(A) सगुण भक्ति का (B) निराकार स्वरूप का
(C) उद्धव का (D) ब्रजवासियों का
उत्तर :- (A) सगुण भक्ति का
( कृपया अपने सुझाव या प्रश्न हमें कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.