बिस्कोहर
की घाटी ( विश्वनाथ त्रिपाठी)
अंतराल
कक्षा 12
01. विश्वनाथ त्रिपाठी का रचनाकाल
क्या ठहरता है?
(A)
छायावाद काल में
(B)
प्रगतिवादी काल में
(C)
प्रयोगवादी काल में
(D)
साठोत्तरी काल में
उत्तर:-
(D)
साठोत्तरी काल में
02.
विश्वनाथ त्रिपाठी का जन्मकाल क्या है?
(A) 16 फरवरी,
1932
(B)
25 मार्च, 1942
(C)
29 जुलाई, 1947
(D)
30 अगस्त, 1953
उत्तर:-
(A)
16 फरवरी, 1932
03.
विश्वनाथ त्रिपाठी की शिक्षा कहाँ हुई थी?
(A) बिस्कोहर गाँव में
(B)
कानपुर में
(C)
वाराणसी में
(D)
क्रमशः सभी स्थानों पर
उत्तर:-
(D)
क्रमशः सभी स्थानों पर
04.
निम्न में से कौनसा समीक्षात्मक ग्रंथ विश्वनाथ त्रिपाठी का नहीं है?
(A) हिंदी आलोचना
(B)
लोकवादी तुलसीदास
(C)
वात्सल्य सम्राट सूरदास
(D)
मीरा का काव्य
उत्तर:-
(C)
वात्सल्य सम्राट सूरदास
05.
विश्वनाथ त्रिपाठी द्वारा रचित “पेड़ का हाथ” एवं “जैसा कह सका” कृतियों की
कौनसी गद्य विधा है?
(A)
व्यंग्यात्मक निबंध
(B)
साहित्यिक संस्मरण
(C)
काव्य संकलन
(D)
कहानी संकलन
उत्तर:-
(C)
काव्य संकलन
06.
विश्वनाथ त्रिपाठी कृत संपादित ग्रंथ कौनसा है?
(A)
संदेश रासक
(B)
पृथ्वीराज रासो
(C)
परमाल रासो
(D)
पद्मावत
उत्तर:-
(A)
संदेश रासक
07.
विश्वनाथ त्रिपाठी ने अब्दुल रहमान कृत “संदेश रासक” का संपादन किसके साथ किया था?
(A)
आचार्य रामचंद्र शुक्ल के साथ
(B)
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के साथ
(C)
आचार्य गणपती चंद्र गुप्त के साथ
(D)
आचार्य भगीरथ मिश्र के साथ
उत्तर:-
(B)
आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के साथ
08.
विश्वनाथ त्रिपाठी को किस पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?
(A)
गोकुल चंद्र शुक्ल आलोचना पुरस्कार
(B)
हिंदी अकादमी सम्मान
(C)
भारत-भारती पुरस्कार
(D)
दिल्ली का साहित्यकार सम्मान
उत्तर:-
(C)
भारत-भारती पुरस्कार
09.
“पूरब टोले के पोखर में कमल फूलते” पंक्ति में किन शब्दों
की बहुलता है?
(A)
तत्सम शब्द
(B)
तद्भव शब्द
(C)
देशज शब्द
(D)
विदेशी शब्द
उत्तर:-
(B)
तद्भव शब्द
10.
आँचलिक शब्दावली में कमल पत्र को क्या कहा जाता है?
(A) कमलक
(B)
भसीण
(C)
रहान
(D)
कुमुद
उत्तर:-
(C)
रहान
11.
आँचलिक शब्द “भसीण” किसके अर्थ में प्रयुक्त हुआ है?
(A) कमल नाल के लिए
(B)
कमल की पँखुड़ी के लिए
(C)
साँप की एक प्रजाति के लिए
(D)
एक जलपुष्प के लिए
उत्तर:-
(A)
कमल नाल के लिए
12.
बिस्कोहर में एक विशेष प्रकार के जल पुष्प को क्या कहा जाता है?
(A) कोइयाँ
(B)
कुमुद
(C)
कोकाबेली
(D)
उक्त सभी
उत्तर:-
(D)
उक्त सभी
13.
आँचलिक शब्द “बतिया” का क्या तात्पर्य होता है?
(A)
छोटी बात
(B)
दूध
(C)
छोटा
(D)
दीपक की बाती
उत्तर:-
(C)
छोटा
14.
हरसिंगार नामक पुष्प कब खिलता है?
(A)
ग्रीष्म ऋतु में
(B)
शरद् ऋतु में
(C)
वर्षा ऋतु में
(D)
यह पुष्प सदाबहार है
उत्तर:-
(B)
शरद् ऋतु में
15.”बिस्कोहर की माटी” शीर्षक पाठ में वाक्य योजना की
कौनसी विशेषता प्रधान रूप से दृष्टिगोचर होती है?
(A)
समासयुक्त लंबे वाक्य
(B)
छोटे-छोटे सरल वाक्य
(C)
अलंकार युक्त क्लिष्ट वाक्य
(D)
श्रुतिकटुत्व युक्त सरल वाक्य
उत्तर:-
(B)
छोटे-छोटे सरल वाक्य
16.
दिलशाद गार्डन के डियर पार्क में कौनसा पक्षी पाया जाता है?
(A) साइबेरियन साइरस
(B)
बतख
(C)
उल्लू
(D)
सफेद कौए
उत्तर:-
(B)
बतख
17. "क्या यह सब बिना किसी प्रयोजन के है? बिना किसी उद्देश्य
के है?" आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का उक्त कथन किस पाठ
का अंश है?
(A)
कुटज
(B)
शिरीष के फूल
(C)
बिस्कोहर की माटी
(D)
अपना मालवा खाऊ -उजाडू सभ्यता में
उत्तर:-
(C)
बिस्कोहर की माटी
18.
"क्या यह सब बिना किसी प्रयोजन के है? बिना किसी उद्देश्य
के है?" आचार्य द्विवेदी का यह कथन किस संदर्भ में है?
(A)
पशु प्रेम
(B)
माँ की ममता
(C)
प्रकृति की सुरम्यता
(D)
जंगली जानवरों का निर्भय विचरण
उत्तर:-
(B)
माँ की ममता
19.
सूई की डोरी से बनी हुई कथरी क्या कहलाती है?
(A) सतनसी
(B)
सुजनी
(C)
सतकी
(D)
भटकटैया
उत्तर:-
(B)
सुजनी
20.
“झूला पड़ा कदम की डाली, नदंक नंद कंदबक तरूतर” उक्त काव्यांश में किसके झूला झूलने का उल्लेख है?
(A)
बिसनाथ का
(B)
बीस वर्षीय युवती का
(C)
श्रीकृष्ण का
(D)
गोपियों का
उत्तर:-
(C)
श्रीकृष्ण का
21.
“सरसों के सागर का पहला सागर लहराता हुआ” उपर्युक्त कथन
में कौनसा अलंकार नियोजित है?
(A)
रूपक अलंकार
(B)
उपमा अलंकार
(C)
काव्यलिंग अलंकार
(D)
उत्प्रेक्षा अलंकार
उत्तर:-
(A)
रूपक अलंकार
22.
“फूल पीली तितली जैसा” में रेखांकित शब्द
क्या है?
(A)
उपमेय
(B)
उपमान
(C)
वाचक शब्द
(D)
साधारण धर्म
उत्तर:-
(D)
साधारण धर्म
23.
“फूल खिले, खिले फूल” में कौनसा
अलंकार है?
(A)
यमक अलंकार
(B)
पुनरुक्तिवदाभास अलंकार
(C)
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार
(D)
अतिशयोक्ति अलंकार
उत्तर:-
(C)
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार
24.
निम्न में से वामन जाति का साँप कौनसा है?
(A)
धामिन
(B)
डोंड़हा
(C)
मर्जागंदवा
(D)
गोंहुअन
उत्तर:-
(B)
डोंड़हा
25.
सबसे खतरनाक साँप गोंहुअन को बिस्कोहर गाँव में क्या कहा जाता था?
(A)
फेंटारा
(B)
कोबरा
(C)
पड़ोटिया
(D)
पीवणा
उत्तर:-
(A)
फेंटारा
26.
निम्न में से किस साँप के दो मुँह होते हैं?
(A) फेंटारा
(B)
घोर कड़ाइच
(C)
मजगिदवा
(D)
भटिहा
उत्तर:-
उत्तर:- (D)
भटिहा
27.
बिस्कोहर गाँव में साँप,
महामारी, देवी, चुडैल आदि
का संबंध किसके साथ जोड़ा जाता था?
(A)
वृक्षों के पत्तों से
(B)
फूलों की गंधों से
(C)
वर्षा की मात्रा से
(D)
बरै-ततैयों से
उत्तर:-
(B)
फूलों की गंधों से
28.
निम्न में से कौनसा फूल बिस्कोहर में देवी का फूल माना जाता है?
(A)
नीम का फूल
(B)
कमल का फूल
(C)
गुड़हल का फूल
(D)
बेर का फूल
उत्तर:-
(C)
गुड़हल का फूल
29.
बिस्कोहर में लू से बचाव के लिए के लिए क्या उपाय था?
(A) धोती या कमीज में
प्याज बाँधना
(B)
कच्चे आम का पन्ना खिलाना (खाना)
(C)
भूनकर गुड़ या चीनी में कच्चे आम का शरबत पीना
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर:-
(D)
उपर्युक्त सभी।
30.
“मेरे घर की छत से जैसे घोड़ों की कतार दूर से दौड़ी हुई चली आ रही हो,
और पास, और पास।” “बिस्कोहर
की “माटी” पाठ में उक्त वर्णन किसका है?
(A)
युद्ध का
(B)
वर्षा का
(C)
क्रिकेट मैच का
(D)
कोलाहल का
उत्तर:-
(B)
वर्षा का
31.”बिस्कोहर की माटी” शीर्षक पाठ में प्रकृति चित्रण किस
रूप में मिलता है?
(A) आलम्बनात्मक
(B)
प्रतीकात्मक
(C)
उद्दीपनात्मक
(D)
संवेदनात्मक
उत्तर:-
(A)
आलम्बनात्मक
32.
“बिस्कोहर की माटी” में उल्लेखित “डाँस” क्या है?
(A) एक विशेष नृत्य
(B)
एक विशेष फूल
(C)
एक विशेष जन्तु
(D)
एक विशेष कीट
उत्तर:-
(D)
एक विशेष कीट
33.
विश्वनाथ त्रिपाठी ने “जाड़े की धूप” की समानता किसके साथ बतलाई है?
(A) श्वेत बल्ब की रोशनी
से
(B)
चैत की चाँदनी से
(C)
कैमरे के फ्लैश से
(D)
स्वच्छ दर्पण से
उत्तर:-
(B)
चैत की चाँदनी से
34.
बचपन में बिसनाथ किसके घर बहुत जाते थे? .
(A)
संतोषी मइया के घर
(B)
सीता भाभी के घर
(C)
कृष्णा बाई के घर
(D)
सुदर्शन भइया के घर
उत्तर:-
(A)
संतोषी मइया के घर
35. "चाँदनी में सफेद फूल ऐसे लगते थे मानो पेड़ों, लताओं
पर चाँदनी ही फूल के रूप में दिखलाई पड़ रही हो।" उपर्युक्त
गद्यांश में कौनसा अलंकार है?
(A)
विरोधाभास अलंकार
(B)
उत्प्रेक्षा अलंकार
(C)
उपमा अलंकार
(D)
रूपक अलंकार
उत्तर:-
(B)
उत्प्रेक्षा अलंकार
36.
विश्वनाथ त्रिपाठी की ग्रामीण स्मृति से अजीब तौर पर जुड़ा हुआ है?
(A)
जीवनबोध
(B)
मृत्यु का बोध
(C)
साहित्यिक बोध
(D)
सृजन का बोध
उत्तर:-
(B)
मृत्यु का बोध
( कृपया अपने सुझाव और प्रश्न हमें कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.