आरोहण
(संजीव)
अंतराल कक्षा 12
01.
संजीव का जन्म वर्ष क्या है?
(A) सन् 1936
(B)
सन् 1947
(C) सन् 1950
(D)
सन् 1954
उत्तर
:- (B)
सन् 1947
02. वर्तमान में संजीव किस पत्रिका
के कार्यकारी संपादक हैं?
(A)
प्रतीक
(B)
नए पत्ते
(C)
हंस
(D)
माधुरी की
उत्तर
:- (C)
हंस
03. संजीव की कहानियों और उपन्यास में भाषा की कौनसी विशेषता दृष्टिगोचर
होती है?
(A) आलंकारिता
(B)
दुरूहता
(C)
श्लेष प्रयोग
(D)
आँचलिकता
उत्तर
:- (D)
आँचलिकता
04. संजीव की आरोहण कहानी की विषयवस्तु क्या है?
(A)
भूपसिंह के चरित्र की मार्मिक अभिव्यंजना
(B)
पर्वतारोहण की आवश्यकता एवं उपयोगिता
(C)
पहाड़ी जीवन की संघर्षमय कहानी की
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर
:- (D)
उपर्युक्त सभी
05. रूपसिंह के गाँव लौटने पर आखिरी
बस स्टॉप कौनसा था?
(A)
माही
(B)
देवकुंड
(C)
सिरगी
(D)
मशरूम सेंटर
उत्तर
:- (B)
देवकुंड
(A)
कपूर साहब
(B)
भूपसिंह
(C)
रामसिंह
(D)
महीप
उत्तर
:- (A)
कपूर साहब
07. देवकुंड नामक स्थान की ऊँचाई लगभग कितनी थी?
(A)
छह सौ फीट
(B)
सोलह सौ फीट
(C)
छह हजार फीट
(D)
सोलह हजार फीट
उत्तर
:- (C)
छह हजार फीट
08. देवकुंड से माही के बीच की दूरी कितनी है?
(A)
पाँच किलोमीटर
(B)
दस किलोमीटर
(C)
पन्द्रह किलोमीटर
(D)
बीस किलोमीटर
उत्तर
:- (C)
पन्द्रह किलोमीटर
09. रूपसिंह के गाँव “माही”
की औसत ऊँचाई कितनी है?
(A)
छह हजार फीट
(B)
दस हजार फीट
(C)
तेरह हजार फीट
(D)
सोलह हजार फीट
उत्तर
:- (B)
दस हजार फीट
10. “आप कने जाणा छावाँ” पंक्ति का
हिंदी अनुवाद क्या है?
(A)
आपके पास जाना चाहिए
(B)
आपका जाना छा गया
(C)
आपको जानना चाहिए
(D)
आप कहाँ जाना चाहते हो
उत्तर
:- (D)
आप कहाँ जाना चाहते हो
11. चायवाले ने माही जाने के लिए
किसे पुकारा था?
(A) महीप को
(B)
शेखर कपूर को
(C)
रूपसिंह को
(D)
तिलोकसिंह को
उत्तर
:- (A) महीप को
12. “उड़े हुए नीले रंग की पहाड़ी पतलून और सलेटी स्वेटर में समेटी अपनी
तमाम गंभीरता के बावजूद अपने सुंदर गोरे चेहरे की मासूमियत को अभी झटक नहीं पाया था,
वह।” उक्त रेखाचित्र शैली में किसका वर्णन किया गया है?
(A)
शेखर कपूर का
(B)
रूपसिंह का
(C)
महीप का
(D)
चायवाले का
उत्तर
:- (C) महीप का
13. माही तक घोड़ों द्वारा पहुँचाने का दो सौ रुपया भाड़ा किसने तय किया?
(A) शेखर कपूर ने
(B)
रूपसिंह ने
(C)
महीप ने
(D)
चायवाले ने
उत्तर
:- (D) चायवाले ने
14. “ऊँची-नीची डांडिया मा,
हे कुहेडी ना लाग तूं।” - पाठ
में आई उपर्युक्त पंक्तियाँ क्या हैं?
(A)
एक चेतावनी
(B)
एक लोकोक्ति
(C)
एक गीत
(D)
एक नारा
उत्तर
:- (C) एक गीत
15. रूपसिंह घर से कितनी बार भागा था?
(A)
एक बार
(B)
दो बार
(C)
तीन बार
(D)
अनेक बार
उत्तर
:- (B) दो बार
16. “आरोहण” कहानी में “पहाड़ के रोए” शब्द किसके लिए आए हैं?
(A) छोटी-छोटी झोंपड़ियों के लिए
(B)
मशरूम के लिए
(C)
देवदार वृक्षों के लिए
(D)
पहाड़ों के शिखरों के लिए
उत्तर
:- (C)
देवदार वृक्षों के लिए
19. “यह कहाँ आ गया वह! यहाँ तो झरने झर
रहे हैं, चारागाह का नामोनिशान नहीं।” परिवर्तित
दृश्य का क्या कारण था?
(A)
रूपसिंह रास्ता भटक गया था।
(B)
रेलवे लाइन बिछा दी गई थी।
(C)
वहाँ सार्वजनिक बगीचा बन चुका था।
(D)
पहाड़ धंसने के कारण।
उत्तर
:- (D) पहाड़ धंसने के कारण।
20. “सुरगी” गाँव के नामकरण के पीछे कौनसी
कथा जुड़ी थी?
(A) शिव की तपस्या की
(B)
पांडवों के आखिरी गमन की
(C)
अप्सराओं तथा परियों की
(D)
इंद्र वज्रास्त्र निर्माण की
उत्तर
:- (B)
पांडवों के आखिरी गमन की
21. “पेट के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता
है” “आरोहण” कहानी में यह कथन किसके
लिए आया है?
(A)
महीप के लिए
(B)
शेखर कपूर के लिए
(C)
रूपसिंह के लिए
(D)
भूपसिंह के लिए
उत्तर
:- (A)
महीप के लिए
22. महीप से उसके गाँव आदि के बारे में पूछने पर उसने जवाब दिया
(A)
मैं भूपसिंह का पुत्तर हैं।
(B)
साब तुमरा दादा मेरा बाप है।
(C)
साब बात मत करो, रास्ता भौत खराब है।
(D)
माही पौच कर सभी कुछ बतवा दूंगा।
उत्तर
:- (C)
साब बात मत करो, रास्ता भौत खराब है।
23. आँचलिक शब्द “डांडी”
का प्रयोग किसके लिए हुआ है?
(A) रास्ते के लिए
(B)
पहाड़ के लिए
(C)
लकड़ी के लिए
(D)
बादल के लिए
उत्तर
:- (B) पहाड़ के लिए
24. “अजीब होते हैं ये पहाड़ी लोग” यह कथन किसका है?
(A) शेखर कपूर का
(B)
शेखर कपूर के पिता का
(C)
रूपसिंह का
(D)
महीप का
उत्तर
:- (C)
रूपसिंह का
25. माही में किस देवता का मंदिर है?
(A)
श्रीकृष्ण का
(B)
युधिष्ठिर का
(C)
दुर्योधनजी का
(D)
रावण का
उत्तर
:- (C)
दुर्योधनजी का
26. “यहाँ मेरा घर है, तुम्हें कोई तकलीफ
न होगी” आरोहण कहानी में यह कथन किसने किसको कहा था?
(A)
रूपसिंह ने शेखर कपूर से ।
(B)
महीप ने रूपसिंह से
(C)
महीप ने शेखर कपूर से
(D).रूपसिंह ने महीप से
उत्तर
:- (D).रूपसिंह ने महीप से
27. “लेकिन रूप तो भौत पहली भागी गेई छाइ।" यह कथन किसका है?
(A)
महीप का
(B)
भूपसिंह का न
(C)
तिलोकसिंह का
(D)
रूपसिंह का
उत्तर
:- (C)
तिलोकसिंह का
28. बूढ़े तिलोक सिंह को किस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था?
(A)
यह रूपसिंह ही है।
(B)
रूपसिंह ग्यारह वर्ष तक पर्वतारोहण संस्थान रहा।
(C)
रूपसिंह वहाँ पर्वतारोहण सीखाता था।
(D)
रूपसिंह को चार हजार तनख्वाह मिलती थी।
उत्तर
:- (D)
रूपसिंह को चार हजार तनख्वाह मिलती थी।
29. “और बाबा और माँ? वो
तो और भी ऊपर!”
रेखांकित वाक्य में निहित शब्द शक्ति
कौनसी है?
(A)
अभिधा
(B)
लक्षणा
(C)
शाब्दी व्यंजना
(D)
आर्थी व्यंजना
उत्तर
:- (B)
लक्षणा
30. “गोरा-चिट्टा चित्तीदार चेहरा,
उसकी अजीब-सी स्थितप्रज्ञ आँखे, भौंहो पर कटे का निशान।” उक्त शब्दों से लेखक
संजीव ने किसका चित्र खींचा है?
(A) रूपसिंह का
(B)
भूपसिंह का
(C)
तिलोकसिंह का
(D)
महीप का
उत्तर
:- (A)
रूपसिंह का
31. “आरोहण” कहानी में “दादा” संबोधन किसके लिए हुआ है?
(A)
पिता के लिए
(B)
पिता के पिता के लिए
(C)
भाई के लिए
(D)
बुजुर्गों के लिए
उत्तर
:- (C)
भाई के लिए
32. शेखर साहब कौनसी जगह पर आई.ए.एस. की ट्रेनिंग ले रहे थे?
(A) मसूरी में
(B)
मनाली में
(C)
कुल्लू में
(D)
कश्मीर में
उत्तर
:- (A)
मसूरी में
33. “आरोहण” कहानी में “भुइला” शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(A) “भूले हुए”
के लिए
(B)
“भागे हुए” के लिए
(C)
“बड़े भाई” के लिए
(D) “अनुज” के लिए
उत्तर :- (D) “अनुज” के लिए
34. भूपसिंह की पर्वतारोही कुशलता को देखकर रूपसिंह ने उनकी कौनसी उपमा
दी थी?
(A)
साँप
(B)
छिपकली
(C)
रोबोट
(D)
उक्त सभी
उत्तर
:- (D)
उक्त सभी
35. भूपसिंह के घर रूपसिंह और शेखर कपूर ने नाश्ते में क्या खाया था?
(A)
दूध व ब्रेड
(B)
बासमती धान का चूड़ा.
(C)
भुनी हुई मक्के की बाल व चाय
(D)
नमकीन चाय व चुकन्दर
उत्तर
:- (C)
भुनी हुई मक्के की बाल व चाय
36. आधुनिक काल के किस युग में “संजीव”
प्रमुख हस्ताक्षर है?
(A)
छायावाद
(B)
नयी कविता
(C)
प्रयोगवाद
(D)
समकालीन कविता
उत्तर
:- (D)
समकालीन कविता
37. संजीव किस साहित्यिक पत्रिका से संबद्ध रहे है?
(A) सरस्वती
(B)
हंस
(C)
जागरण
(D)
नागरी नीरद
उत्तर
:- (B)
हंस
38.निम्न में से कौनसा संजीव का कहानी संग्रह नहीं है?
(A) किशनगढ़ का अहेरी
(B)
तीस साल का सफरनामा
(C)
आप यहाँ हैं
(D)
दुनिया की सबसे हसीन औरत
उत्तर
:- (A)
किशनगढ़ का अहेरी
39. निम्न में से कौनसा संजीव का उपन्यास नहीं है?
(A)
जंगल जहाँ शुरू होता है
(B)
सावधान ! नीचे आग है
(C)
प्रेम मुक्ति
(D)
सूत्रधार
उत्तर
:- (C)
प्रेम मुक्ति
(A)
व्यंग्यात्मक निबंध
(B)
किशोर उपन्यास
(C)
देश भक्तिपूर्ण एकांकी
(D)
प्रहसन नाटक
उत्तर
:- (B)
किशोर उपन्यास
41. रूपसिंह के गाँव का क्या नाम है?
(A)
माही
(B)
सरगी
(C)
गुडालास
(D)
बड़ा गुड़ा
उत्तर
:- (A)
माही
42. रूपसिंह अपने गाँव माही कितने समय बाद जा रहा था?
(A) तीन वर्षों बाद
(B)
ग्यारह वर्षों बाद
(C)
पन्द्रह वर्षों बाद
(D)
बीस वर्षों बाद
उत्तर
:- (B)
ग्यारह वर्षों बाद
43. गाँव लौटते समय रूपसिंह के साथ कौन था?
(A)
भूपसिंह
(B)
तिलोक सिंह
(C)
शेखर कपूर
(D)
शैला
उत्तर
:- (C)
शेखर कपूर
44. “उसके पीछे की जर्द परतों को, जिन पर
बादल और धुंध की फफूंदिया जड़ी हुई थी।” पंक्ति में क्या नियोजित
हुआ हैं?
(A)
फैंटेसी
(B)
मिथक
(C)
प्रतीक
(D)
बिम्ब
उत्तर
:- (D)
बिम्ब
45. माही के बाद आने वाले गाँव का क्या नाम है?
(A)
सरगी
(B)
रामपुर
(C)
देवकुण्ड
(D)
फफूंदी
उत्तर
:- (C)
देवकुण्ड
46. “धूप की सुनहरी पट्टियों के बीच छाया की स्याह पट्टियाँ मानो
धारीदार खालों वाला वह विशाल जानवर बैठकर पगुरा रहा था।” यहाँ
शिल्प शैली के अन्तर्गत क्या नियोजित है?
(A)
चाक्षुष बिम्ब
(B)
उत्प्रेक्षा अलंकार
(C)
मानवीकरण अलंकार
(D)
उक्त संभी
उत्तर
:- (D)
उक्त संभी
47. आरोहण कहानी में “सूपिन” क्या है?
1)
कथानायिका
(B)
एक नदी
(C)
गाँव का नाम
(D)
एक जंगली जीव
उत्तर
:- (B)
एक नदी
48. आरोहण कहानी में “हिलांस”
क्या है?
(A)
एक गाँव का नाम
(B)
एक तालाब का नाम
(C)
एक पक्षी का नाम
(D)
एक जानवर का नाम
उत्तर
:- (C)
एक पक्षी का नाम
49. “वे ऊपर से जितने सख्त जान पड़ते. थे,
अंदर से उतने ही नरम।” यह कथन किसके लिए प्रयुक्त
हुआ है?
(A)
रूपसिंह के लिए
(B)
भूपसिंह के लिए
(C)
शेखर के लिए
(D)
शेखर के पिता कपूर साहब के लिए
उत्तर
:- (B)
भूपसिंह के लिए
50. “आरोहण” कहानी में हीरू और वीरू
कौन हैं?
(A)
भूपसिंह के दो पुत्र
(B)
दो बैलों के नाम
(C)
शेखर कपूर के अंगरक्षक
(D)
दो घोड़ों के नाम
उत्तर
:- (D)
दो घोड़ों के नाम
51. “आरोहण” कहानी में कुत्ते का क्या नाम
है?
(A)
जबरा
(B)
भोटिया
(C)
टोनी
(D)
शेरू
उत्तर
:- (B)
भोटिया
52. “आरोहण” कहानी में रूपसिंह की उम्र
कितनी है?
(A)
18 वर्ष
(B)
22 वर्ष
(C)
24 वर्ष
(D)
28 वर्ष
उत्तर
:- (C)
24 वर्ष
53. “वह इतनी सुंदर थी कि उसकी गुलामी बजा लेने में ही मैं खुद
को धन्य मानता।” शैला के लिए यह कथन किसका है?
(A) रूपसिंह का
(B)
भूपसिंह का
(C)
रामसिंह का
(D)
शेखर कपूर का
उत्तर
:- (A) रूपसिंह का
54. शैला स्वेटर किसके लिए बुन रही थी?
(A)
महीप के लिए
(B)
रूपसिंह के लिए
(C)
भूपसिंह के लिए
(D)
तिलोक सिंह के लिए
उत्तर
:- (C) भूपसिंह के लिए
55. रूपसिंह और भूपसिंह के पिता का क्या नाम है?
(A)
त्रिलोकसिंह
(B)
रामसिंह
(C)
महीपसिंह
(D)
मोहनसिंह
उत्तर
:- (B) रामसिंह
56. रूपसिंह के गाँव से भागने के बाद सबसे पहले कौनसी बड़ी घटना घटी?
(A)
शैला की मृत्यु की
(B)
हिमांग पहाड़ धंसने की
(C)
महीप के घर से भागने की
(D)
भूपसिंह के ब्याह की
उत्तर
:- (B)
हिमांग पहाड़ धंसने की
57. घर के काम-काज और गर्भवती पत्नी शैला
की देखभाल के लिए भूपसिंह ने क्या किया?
(A)
एक नौकर रखा
(B)
वह हमेशा घर पर ही रहने लगा
(C)
शैला को उसके माता-पिता के पास भेज दिया
(D)
एक दूसरी औरत ले आया
उत्तर
:- (D)
एक दूसरी औरत ले आया
58. “अब तो जिंदा रहणे तक न ई बल्द उतर सकदिन न हम” भूपसिंह के उक्त कथन में कौनसा भाव उजागर होता है?
(A)
आक्रोश व क्रान्ति का
(B)
संयम और विवेक का
(C)
निराशा और वेदना का
(D)
अहंकार और मूर्खता का
उत्तर
:- (C)
निराशा और वेदना का
59. रूपसिंह के बाबा ने बचपन में कौनसी कहानी सुनाई थी?
(A) अलीबाबा और चालीस
चौर की
(B)
नन्हीं चिड़िया की
(C)
कपटी उल्लू की
(D)
अभिमन्यु की
उत्तर
:- (B) नन्हीं चिड़िया की
60. नन्हीं चिड़िया और गिद्ध में
क्या बात ठनी थी?
(A) तेज उड़ने की
(B)
ऊपर उड़ने की
(C)
युद्ध करने की
(D)
मधुर गायन की
उत्तर
:- (B) ऊपर उड़ने की
61. भूपसिंह अपने घर के पास आग जलाए कब रखता था?
(A) रात्रि को
(B)
प्रात:काल
(C)
सायंकाल
(D)
चौबीसों घंटे
उत्तर
:- (D) चौबीसों घंटे
62. शैला की आत्महत्या के समय महीप की उम्र कितनी थी?
(A) चार वर्ष
(B)
छह वर्ष
(C)
नौ वर्ष
(D)
ग्यारह वर्ष
उत्तर
:- (C) नौ वर्ष
63.
महीप अपनी माँ की मौत का जिम्मेदार किसे समझता था?
(A) स्वयं को
(B)
भूपसिंह को
(C)
रूपसिंह को
(D)
शैला को ही
उत्तर
:- (B) भूपसिंह को
64. रूपसिंह ने अपने भाई भूपसिंह से कैसी पेशकश की थी?
(A)
कुछ रुपये रखने की
(B)
गाँव की लड़की से विवाह करवाने की
(C)
साथ शहर चलने की
(D)
महीप को साथ ले जाने की
उत्तर
:- (C)
साथ शहर चलने की
65. मैं अपनी दो औरतों को कंधे पर लाद के ला सकता हूँ, आप दोणों को ला सकता हूँ, इन्हें नी ला सकता?
यहाँ भूपसिंह का संकेत किनकी ओर है?
(A)
शैला और महीप की ओर
(B)
दो बैलों की ओर
(C)
बकरियों के रेवड़ की ओर
(D)
गाँव वालों की ओर
उत्तर
:- (B)
दो बैलों की ओर
66. “उनका यह छोटा-सा वाक्य बेहद ठंडा था।
बहुत देर तक मंडराता रहा उसका आतंक।” भूपसिंह का यह वाक्य
क्या था?
(A)
ये पहाड़ कभी भी धंस सकता है।
(B)
मैं शैला की मौत का जिम्मेदार हूँ।
(C)
तुम ऊपर चढ़कर दिखाओ।
(D)
अब तो न ई बल्द उतर सकदिन, न हम
उत्तर
:- (A)
ये पहाड़ कभी भी धंस सकता है।
67. रूपसिंह घर से पहली बार भागा था?
(A)
देवकुण्ड
(B)
सरगी
(C)
मसूरी
(D)
बड़ागुड़ा
उत्तर
:- (A)
देवकुण्ड
68. दोनों आरोही अति उत्साह में थे,
यहाँ दोनों आरोही कौन हैं?
(A)
रूपसिंह एवं भूपसिंह
(B)
रूपसिंह एवं शेखर कपूर
(C)
भूपसिंह एवं महीप
(D)
भूपसिंह एवं तिलोकसिंह
उत्तर
:- (B)
रूपसिंह एवं शेखर कपूर
69. रूपसिंह किस महीने में माही लौट रहा था?
(A)
जनवरी
(B)
अप्रैल
(C)
सितंबर
(D)
नंवबर
उत्तर
:- (C)
सितंबर
70. गिद्ध के मुकाबले में नन्हीं चिड़िया ने किया?
(A)
वह दूसरी तरफ भाग गई।
(B)
उसने हार स्वीकार कर ली।
(C)
उसने गिद्ध से याचना भरे शब्दों में जीवनदान मागा!
(D)
वह पूरी ताकत लगाकर गिद्ध की पीठ पर बैठ गई।
उत्तर
:- (D)
वह पूरी ताकत लगाकर गिद्ध की पीठ पर बैठ गई।
71. झरने को मोड़कर पानी लाने में
कौन सफल हुए?
(A)
रूपसिंह व भूपसिंह
(B)
रूपसिंह व शेखर कपूर
(C)
भूपसिंह व शैला
(D)
भूपसिंह व महीप
उत्तर
:- (C)
भूपसिंह व शैला
72. शैला ने आत्महत्या कैसे की थी?
(A) सूपिनी में कूदकर
(B)
आत्मदाह द्वारा
(C)
फन्दे से लटककर
(D)
निराहार रहकर
उत्तर
:- (A)
सूपिनी में कूदकर
73.
“भौत इंसाफ किया तुम सभी ने मेरे साथ, भौत” भूपसिंह के इस कथन में कौनसा भाव है?
(A)
कृतज्ञता का
(B)
प्रसन्नता का
(C)
पश्चाताप का
(D)
व्यंग्य का
उत्तर
:- (D)
व्यंग्य का
74.
जीव की “आरोहण” कहानी का अंतिम वाक्य क्या है?
(A)
भौत इंसाफ किया तुम सभी ने मेरे साथ, भौत
(B)
अपणे-अपणे हिस्से की चढ़ाई तो सभी चढ़ रहे था
(C)
कौण कैता है, अकेला हूँ।
(D)
अब तो जिंदा रहणे तक न ई बल्द उतर सकदिन हम।
उत्तर
:- (D)
अब तो जिंदा रहणे तक न ई बल्द उतर सकदिन हम।
(कृपया अपने प्रश्न और सुझाव हमें कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.