अतीत में दबे पाँव :- ओम थानवी वितान कक्षा-12
01. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा
सभ्यता किस प्रकार की सभ्यता है?
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया सभ्यता
(C) मिश्र की सभ्यता
(D) चीन की सभ्यता
उत्तर:-
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
02. सिंधु घाटी संस्कृति
कैसी संस्कृति थी?
(A) पहाड़ी संस्कृति
(B)
मैदानी संस्कृति
(C) पठारी संस्कृति
(D) तटवृत्तीय संस्कृति
उत्तर:- (B) मैदानी संस्कृति
03. मोहनजोदड़ो सभ्यता
में सबसे ऊँचे चबूतरे पर क्या है?
(A) शिव की मूर्ति
(B)
चतुर्मुखी शेर की मूर्ति
(C) बौद्ध स्तूप
(D) विशाल स्नानागार
उत्तर:- (C) बौद्ध स्तूप
04. मोहनजोदड़ो सभ्यता
का उत्खनन कब आरंभ हुआ था?
(A) सन् 1900 में
` (B)
सन् 1911 में
(C) सन् 1922 में
(D) सन् 1933 में
उत्तर:- (C) सन् 1922 में
05. निम्न में से इराक
की सभ्यता है-
(A) सिंधु घाटी सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया
सभ्यता
(C) आरमाइक सभ्यता
(D) कालीबंगा सभ्यता
उत्तर:- (B) मेसोपोटामिया
सभ्यता
06. मोहनजोदड़ो के उत्खननकर्ता
कौन थे?
(A) माधोस्वरूप वत्स
(B) जेम्स प्रिंसेप
(C) दयाराम साहनी
(D)
राखलदास बनर्जी
उत्तर:- (D)
राखलदास बनर्जी
07. मोहनजोदड़ो सभ्यता
के अन्तर्गत उल्लेखित “नागर भारत” का सबसे पुराना लैंडस्केप”
नाम से क्या प्रसिद्ध है?
(A) पर्यटक बंगले की सर्पिल पगडंडी
(B) शिव की नटराज मूर्ति
(C) नगर के बाहर विशाल स्नानागार
(D) सटी हुई यज्ञशालाएँ
उत्तर:- (A) पर्यटक बंगले
की सर्पिल पगडंडी
08. सिंधु घाटी सभ्यता
के अद्वितीय वास्तु कौशल को स्थापित करने के लिए अकेला ही काफी माना जाता है। इस
कथन में किसकी बात की जा रही है?
(A) बौद्ध स्तूप
(B) सर्पिल पगडंडी
(C) आनुष्ठानिक महाकुंड
(D) सुनहरा मृदभांड
उत्तर:-
(C) आनुष्ठानिक महाकुंड
09. मोहनजोदड़ो सभ्यता
की सड़क व्यवस्था में किस प्रकार का नियोजन है?
(A) स्कोर प्लान
(B)
ग्रिड प्लान
(C) राउण्ड प्लान
(D) समानान्तर प्लान
उत्तर:-
(B) ग्रिड प्लान
10. स्तूप वाले चबूतरे
के पीछे और सामने क्रमशः क्या-क्या थे?
(A) शिव की मूर्ति और विशाल स्नानागार
(B) शिलालेख और बौद्ध स्तूप
(C) गढ़ और उच्च वर्ग की बस्ती
(D) उच्चवर्ग की बस्ती और निम्न वर्ग की बस्ती
उत्तर:- (C) गढ़ और उच्च
वर्ग की बस्ती
11. पहले स्तूप के टीले
से महाकुंड के विहार की दिशा में दाईं तरफ एक लंबी गली का क्या नाम है?
(A) राखलदास मार्ग
(B)
मोहनमार्ग
(C) गाँधीमार्ग”
(D) राममार्ग
उत्तर:-
(D) राममार्ग
12. मोहनजोदड़ो सभ्यता
में स्थित उत्तर में दो पाँत में आठ स्नानघरों की क्या प्रमुख विशेषता है?
(A) उनके द्वार काँसे के बने हैं।
(B) सभी द्वार आमने-सामने खुलते हैं।
(C) किसी का द्वार दूसरे के सामने नहीं खुलता है।
(D) प्रत्येक स्नानघर में पृथक् कुआँ खुदा है।
उत्तर:- (C) किसी का द्वार
दूसरे के सामने नहीं खुलता है।
13. सिंधु घाटी सभ्यता
में पानी रोकने के लिए क्या प्रयुक्त हुआ है?
(A) लकड़ी का गोंद
(B)
पशुओं की खाल
(C) सफेद डामर
(D) सीमेन्ट एवं चूना
उत्तर:-
(C) सफेद डामर
14. सिंधु घाटी सभ्यता
में लोगों का प्रधान व्यवसाय क्या था?
(A) व्यापार
(B)
पशुपालन
(C) कृषि
(D) फल उत्पादन
उत्तर:- (A) व्यापार
15. सिंधु घाटी सभ्यता
में किसके बीज नहीं मिले हैं?
(A) जौ के
(B)
कपास के
(C) गेहूँ के
(D) उक्त सभी के
उत्तर:- (B) कपास के
16. सिंधु घाटी सभ्यता
में बस्तियों को क्या कहा जाता था?
(A) घरौंदे
(B)
उपरमाल
(C) नीचा नगर
(D) वर्ग
उत्तर:-
(C) नीचा नगर
17. ओम थानवी का जन्म
वर्ष क्या है?
(A) 1900 ईस्वी
(B)
1947 ईस्वी
(C) 1950 ईस्वी
(D) 1957 ईस्वी
उत्तर:-
(B) 1947 ईस्वी
18. संप्रति ओम थानवी
पिछले 17 वर्षों से दिल्ली की किस पत्रिका के संपादन से जुड़े हैं?
(A) दैनिक नवज्योति
(B) समालोचक
(C) जनसत्ता
(D) मधुकशा
उत्तर:- (C) जनसत्ता
19. अज्ञेय की शताब्दी
स्वर्ण जयंती पर ओम थानवी ने अपनी हिंदी एवं अन्य भाषाओं की रचनाओं का प्रकाशन दो खंडों
में किस नाम से करवाया था?
(A) हरी दरी पर क्षणभर
(B)
बाबरा कवि
(C) कितने गाँवों में कितनी बार
(D) अपने-अपने अज्ञेय
उत्तर:- (D) अपने-अपने अज्ञेय
20. निम्न में से किस
पुरस्कार से ओम थानवी को सम्मानित किया गया है?
(A) शमशेर सम्मान
(B)
केन्द्रीय हिंदी संस्थान सम्मान
(C) हल्दी घाटी पुरस्कार
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:-
(D) उपर्युक्त सभी
21. “अतीत में दबे
पाँव” शीर्षक पाठ ओम थानवी की किस कृति का अंश है?
(A) मुअनजोदड़ो
(B)
अपने-अपने अज्ञेय
(C) जन्म लेती सभ्यता
(D) प्राचीन सभ्यताएँ
उत्तर:-
(A) मुअनजोदड़ो
22. “मोहन जोदड़ो”
शब्द का क्या अर्थ होता है?
(A) काली चूड़ियाँ
(B) श्रीकृष्ण का गाँव
(C) मुर्दो का टीला
(D) मोहन को पुकारना
उत्तर:-
(C) मुर्दो का टीला
23. मोहन जोदड़ो का काल
क्या था?
(A) ताम्र काल
(B)
कांस्य काल
(C) पाषाण काल
(D) नवपाषाण काल
उत्तर:-
(A) ताम्र काल
24. मोहन जोदड़ो की समय
स्थिति आज से लगभग कितने वर्ष पहले की ठहरती है?
(A) पाँच सौ वर्ष पूर्व
(B)
दो हजार वर्ष पूर्व
(C) पाँच हजार वर्ष पूर्व
(D) एक लाख वर्ष पूर्व
उत्तर:- (C) पाँच हजार वर्ष पूर्व
25. लेखक के अनुसार मोहन
जोदड़ो का इलाका कौनसे प्रांत से मिलता-जुलता है?
(A) राजस्थान से
(B)
पंजाब से
(C) गुजरात से
(D) केरल से
उत्तर:-
(A) राजस्थान से
26. सिंधु घाटी सभ्यता
में कुण्ड किस वस्तु के बने हैं?
(A) पत्थरों के
(B)
लकड़ियों के
(C) पक्की ईंटों के
(D) सीमेन्ट के
उत्तर:-
(C) पक्की ईंटों के
27. मेसापोटामिया के
शिलालेखों में मोहन जोदड़ो के लिए संभावित क्या शब्द मिला है?
(A) मोहनिया
(B)
मोहनकिला
(C) नकरामना
(D) मेलुहा
उत्तर:-
(D) मेलुहा
28. सिंधु घाटी सभ्यता
में “कॉलेज ऑफ प्रीस्ट्स”
किसे माना जाता है?
(A) शिव की नटराज की मूर्ति को
(B)
विशाल स्नानागारों को
(C) सटी हुई यज्ञशालाओं को
(D)
ग्रीड प्लान सड़कों को
उत्तर:- (C)
सटी हुई यज्ञशालाओं को
29. उत्खनन में प्राप्त
प्रसिद्ध “नर्तकी” की मूर्ति वर्तमान में कहाँ रखी गई है?
(A) ब्रिटेन संग्रहालय में
(B)
लंदन संग्रहालय में
(C) दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में
(D)
प्रिंस वेल्स मुंबई संग्रहालय में
उत्तर:- (C) दिल्ली के
राष्ट्रीय संग्रहालय में
30. संभवतः मोहन जोदड़ो
सभ्यता में किसकी सीढ़ियाँ बनी होती होगी?
(A) ईंटों की
(B)
लकड़ी की
(C) पत्थर की
(D) लोहे की
उत्तर:- (B) लकड़ी की
31. मोहन जोदड़ो की मुहरों
में कौनसा पशु अंकित नहीं है?
(A) घोड़ा
(B)
शेर
(C) हाथी
(D) गैंडा
उत्तर:- (A) घोड़ा
32. हवाई जहाज के उतारू
पहिए बाजार में आने के बाद किसके प्रयोग में लिए जाते हैं?
(A) बैलगाड़ी में
(B)
घोडागाड़ी में
(C) सरकस में
(D) ऊँट गाड़ी में
उत्तर:- (D) ऊँट गाड़ी में
33. सिंधु घाटी सभ्यता
में प्रशासन तंत्र कैसा था?
(A) राजपोषित
(B)
समाजपोषित
(C) धर्मपोषित
(D) अर्थपोषित
उत्तर:- (B) समाजपोषित
34. सिंधु घाटी सभ्यता
में सुए किस धातु के बने हैं?
(A) काँसे के
(B)
ताँबे के
(C) पत्थर के
(D) चाँदी के
उत्तर:- (B) ताँबे के
35.”मोहन जोदड़ो”
और “हड़प्पा” कहाँ बसे थे?
(A) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
(B) राजस्थान के कालीबंगा में
(C) अफगानिस्तान के काबुल में
(D) पाकिस्तान के करांची में
उत्तर:- (A) पाकिस्तान
के सिंध प्रांत में
36. हड़प्पा के ज्यादातर
साक्ष्य नष्ट क्यों हो गए हैं?
(A) भू-स्खलन के कारण।
(B)
रेललाइन बिछाने के दौरान।
(C) अत्यधिक बाढ़ के हालातों के कारण।
(D)
शहरीकरण के दौरान।
उत्तर:- (B) रेललाइन बिछाने
के दौरान।
37. मोहन जोदड़ो का फैलाव
माना कितना जाता है?
(A) लगभग दस हैक्टर क्षेत्र में।
(B) लगभग
पचास हैक्टर क्षेत्र में।
(C) लगभग एक सौ हैक्टर क्षेत्र में।
(D)
लगभग दो सौ हेक्टर क्षेत्र में।
उत्तर:- (D) लगभग दो सौ
हेक्टर क्षेत्र में।
38. सिंधु घाटी सभ्यता में कुएँ किससे बने हैं?
(A) तरासे हुए पत्थरों से।
(B) लकड़ियों एवं वृक्षों के छाल से।
(C) पकी हुई एक ही आकार की ईंटों से।
(D)
सीमेंट एवं चूने से।
उत्तर:- (C) पकी हुई एक
ही आकार की ईंटों से।
39. मोहन जोदड़ो सभ्यता
में रंगरेज का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) माधोस्वरूप वत्स हिस्से में
(B)
राखलदास बनर्जी हिस्से में
(C) जेम्स प्रिंसेप हिस्से में
(D) दयाराम साहनी हिस्से में
उत्तर:- (A) माधोस्वरूप
वत्स हिस्से में
40. वह पहली ज्ञात संस्कृति
जो कुएँ खोदकर भू-जल तक पहुँची थी, कौनसी है?
(A) मोहनजोदड़ो सभ्यता
(B) मेसोपोटामिया सभ्यता
(C) अफ्रीकी सभ्यता
(D)
चीनी सभ्यता
उत्तर:- (A) मोहनजोदड़ो
सभ्यता
41. मोहनजोदड़ो सभ्यता
में घरों में खिड़कियाँ कहाँ होती थी?
(A) धरों के पिछले भाग में ही
(B)
पहली मंजिल पर
(C) दूसरी मंजिल पर
(D) दरवाजे के दोनों तरफ
उत्तर:-
(C) दूसरी मंजिल पर
42. मोहनजोदड़ो सभ्यता
में प्रयुक्त ईंटों का अनुपात क्या था?
(A) 1:2:4
(2) 1:2:3
(C) 1:3:6
(D) 2:1:4
उत्तर:-
(A) 1:2:4
43. सिंधु घाटी सभ्यता
में ज्यादातर घरों का आकार तकरीबन कितना है?
(A) 15x15 फीट
(B)
20x20 फीट
(C) 25x25 फीट
(D) 30x30 फीट
उत्तर:-
(D) 30x30 फीट
( कृपया अपने सुझाव और प्रश्न हमें
कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.