सूरदास की झोंपड़ी
(प्रेमचंद)
अन्तराल कक्षा- 12
01. “सूरदास की झोंपड़ी” रचना के लेखक कौन हैं?
(A) प्रेमचंद
(B)
सूरदास
(C)
यशपाल
(D)
कमलेश्वर
उत्तर:-
(A) प्रेमचंद
02.
सूरदास की झोंपड़ी में ज्वाला कितने बजे उठी थी?
(1)1
बजे
(B)
2.30 बजे
(C)
2 बजे
(D)
3 बजे
उत्तर:-
(C)
2 बजे
03. सूरदास की झोंपड़ी का पात्र कौनसा हैं?
(A)
मिठुआ
(B)
बजरंगी
(C)
ठाकुरदीन
(D)
उक्त सभी
उत्तर:-
(D)
उक्त सभी
04. “मैं जानता हूँ जिसने लगाई है,
बिगाड़ ना दू तो कहना” उक्त प्रस्तुत कथन किसने कहा था?
(A)
नायकराम
(B)
सुभागी
(C)
भैरों
(D)
सूरदास
उत्तर:-
(A)
नायकराम
05. “उसका वह पैर जो अब तक सीढ़ी पर था,
फिसलं गया और अथाह गहराई में जा पड़ा।” रेखांकित शब्द किसके लिए प्रयुक्त
हुआ है?
(A)
नायकराम
(B)
सूरदास
(C)
भैरों
(D)
जगधर
उत्तर:-
(B)
सूरदास
06. “लोग चुपचाप खड़े नैराश्यपूर्ण दृष्टि से अग्निदाह को देख रहे थे,
मानो किसी मित्र की चिताग्नि है।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौनसा अलंकार है?
(A) उपमा अलंकार
(B)
उदाहरण अलंकार
(C)
संदेह अलंकार
(D)
उत्प्रेक्षा अलंकार
उत्तर:-
(D)
उत्प्रेक्षा अलंकार
07. सूरदास पोटली में रखे पैसों से क्या करवाना चाहता था?
(A)
पूर्वजों का पिण्डदान
(B)
मिठुआ का विवाह
(C)
कुआँ बनवाना चाहता
(D)
उक्त सभी कार्य
उत्तर:-
(D)
उक्त सभी कार्य
08. “जब तक इसके रुपये ना दिला दूंगी,
मुझे चैन न आएगा।” यह कथन किसने
कहा था?
(A)
सूरदास
(B)
भैरों
(C)
सुभागी
(D)
जगधर
उत्तर:-
(C)
सुभागी
09. सुभागी रातभर मंदिर के पिछवाड़े कहाँ छिपी बैठी थी?
(A)
केले के बाग में
(B)
अमरूद के बाग में
(C)
आम के बाग में
(D)
चाय के बाग में
उत्तर:-
(B)
अमरूद के बाग में
10. “आशा से दीर्घजीवी और वस्तु नहीं होती है।” प्रस्तुत पंक्तियाँ किस
रचना से ली गई हैं?
(A)
सूरदास की झोंपड़ी
(B)
रंगभूमि
(C)
कर्मभूमि
(D)
उक्त सभी
उत्तर:-
(A)
सूरदास की झोंपड़ी
11. “ये आग कैसे लगी सूरे।“ यह कथन किसका
है?
(A)
सूरदास
(B)
बजरंगी
(C)
जगधर
(D)
भैरों
उत्तर:-
(B)
बजरंगी
12. “गरीब की हाय बड़ी जानलेवा होती है|” यह कथन किसने कहा था?
(A)
भैरों ने
(B)
सूरदास ने
(C)
जगधर ने
(D)
नायकराम ने
उत्तर:-
(C)
जगधर ने
13. “उसके गुरु तो तुम्ही हो, तुमने
ही मंत्र दिया होगा।” सुभागी के इन कथनों से कौनसा भाव दृष्टिगोचर होता है?
(A)
करुणा का
(B)
व्यंग्य का
(C)
शोषण का
(D)
दरिद्रता का
उत्तर:-
(B)
व्यंग्य का
14. “जो आदमी दूसरों के घर में आग लगाए,
गरीबों के रुपये चुरा ले जाए, वह अगर मेरा बेटा
भी हो तो उसकी सूरत न देखू।” यह कथन किसका है?
(A)
जगधर
(B)
भैरों
(C)
नायकराम
(D)
बजरंगी
उत्तर:-
(A)
जगधर
15. “चूल्हा ठंडा किया होता, तो दुश्मनों
का कलेजा कैसे ठण्डा होता।” प्रस्तुत पंक्तियों में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A)
अभिधा
(B)
व्यंजना
(C)
लक्षणा
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर:-
(C)
लक्षणा
16. “भिखारियों के लिए धन संचय पाप संचय से कम अपमान की बात नहीं है।” यह
कथन किसने कहा ?
(A)
जगधर ने
(B)
भैरों ने
(C)
नायकराम ने
(D)
सूरदास ने
उत्तर:-
(D)
सूरदास ने
17. “मेरे कारण सूरदास का यों सर्वनाश हो जाये,
इसका उसे बड़ा दुःख था।' प्रस्तुत पंक्तियों में किसे बड़ा दुःख था?
(A)
जगधर
(B)
भैरों
(C)
सुभागी
(D)
बजरंगी
उत्तर:-
(C)
सुभागी
18. “हाँ यही मेरा काम है, चोरी डाका
न सिखाऊँ तो रोटियाँ क्यों कर चलें।” प्रस्तुत कथन किसका था?
(A)
जगधर
(B)
नायकराम
(C)
भैरों
(D)
बजरंगी
उत्तर:-
(A)
जगधर
19. बालकों को ............ से विशेष रुचिं होती है। 'सूरदास की झोंपड़ी'
पाठ के अनुसार रिक्त स्थान की पूर्ति हेतु उचित शब्द कौनसा है?
(A)
संख्याओं से
(B)
खाने की चीजों से
(C)
खिलौनों से
(D)
घूमने से
उत्तर:-
(A)
संख्याओं से
20. सूरदास ने कहा 'हम भी सौ
लाख बार बनाएँगे।' प्रस्तुत पंक्तियों में कौनसा भाव है?
(A) गर्व का
(B)
आशा का
(C)
बालोचित
(D)
निर्धनता का
उत्तर:-
(C)
बालोचित
21. “भैरों मुझसे स्वयं कह रहा था कि झोंपड़े में धरन के ऊपर थैली मिली।
पाँच सौ रुपये से कुछ बेसी हैं।” यह कथन किसका है?
(A) सुभागी
(B)
जगधर
(C)
सूरदास
(D)
बजरंगी
उत्तर:-
(B)
जगधर
22. “नींद में जागते रहने का भाव” क्या कहलाता है?
(A)
चेतना
(B)
जागृति
(C)
उपचेतना
(D)
अनिद्रा
उत्तर:-
(C)
उपचेतना
23.”बाट खोटे रखना” मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) तौल सही नहीं करना
(B)
बाट छोटे-मोटे रखना
(C)
तौल में गिनती लगाना
(D)
उक्त सभी
उत्तर:- (A) तौल सही नहीं करना
24. “यह बुरा काम है, पर बाल-बच्चों को पालना भी तो जरूरी है।” यह कथन किसका है?
(A)
नायकराम
(B)
जगधर
(C)
भैरों
(D)
बजरंगी
उत्तर:-
(B)
जगधर
25. सूरदास की पोटली में कुल कितने रुपये थे?
(A)
500 रुपये
(B)
600 रुपये
(C)
900 रुपये
(D)
250 रुपये
उत्तर:-
(A)
500 रुपये
26. “इनसे पूछ रुपये न थे तो इस घड़ी राख बटोरकर क्या ढूँढ़ रहे थे?” यह वाक्य किसका है?
(A)
भैरों
(B)
जगधर
(C)
नायकराम
(D)
सुभागी
उत्तर:-
(B)
जगधर
27. भैरों की पत्नी सुभागी किसके डर से सूरदास की झोंपडी में छिप जाती है?
(A)
जगधर के
(B)
भैरों के
(C)
सूरदास के
(D)
नायकराम के
उत्तर:-
(B)
भैरों के
28. सूरदास के झोंपड़े में आग किस कारण से लगा दी जाती है?
(A)
सत्ता और पूँजी के गठजोड़ के कारण
(B)
त्याग और समर्पण के कारण
(C)
ईर्ष्या व घृणा के कारण
(D)
आपसी सामंजस्य न होने के कारण
उत्तर:-
(C)
ईर्ष्या व घृणा के कारण
29. “चूल्हा ठंडा किया होता तो दुश्मनों का कलेजा कैसे ठंडा
होता है।” यह कथन किसका है?
(A)
भैरों का
(B)
सूरदास का
(C)
नायकराम का
(D)
जगधर का
उत्तर:-
(C)
नायकराम का
30. “जिसके मन में इतनी खटाई हो, भगवान
उसका सत्यनाश कर दें।” यह कथन किसका है?
(A)
जगधर का
(B)
भैरों का
(C)
नायकराम का
(D)
सूरदास का
उत्तर:-
(A)
जगधर का
31. मुंशी प्रेमचंद का पिता प्रदत्त नाम क्या था?
(A) धनपतराय
(B)
नवाबराय
(C)
आत्माराम
(D)
अजायबराय
उत्तर:-
(A)
धनपतराय
32. मुंशी प्रेमचंद के किस कहानी संग्रह को सन्
1907 में अंग्रेजों द्वारा जब्त कर लिया गया था?
(A)
सप्त सरोज
(B)
सोजे वतन
(C) समर यात्रा
(D)
नवनिधि
उत्तर:-
(B)
सोजे वतन
33. मुंशी प्रेमचंद का समयकाल क्या है?
(A)
1885-1935 ई.
(B)
1880-1936 ई.
(C)
1895-1955 ई.
(D)
1850-1887 ई.
उत्तर:-
(B)
1880-1936 ई.
34.
प्रेमचंद का पहला उपन्यास कौनसा है?
(A) प्रेमाश्रम
(B)
रंगभूमि
(C)
सेवासदन
(D)
निर्मला
उत्तर:-
(C)
सेवासदन
35. प्रेमचंद के अधूरे उपन्यास का नाम क्या है?
(A) कंकाल
(B)
इरावती
(C)
मंगलसूत्र
(D)
गोदान
उत्तर:-
(C)
मंगलसूत्र
( कृपया अपने प्रश्न और सुझाव हमें
कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.