पतंग आलोक धन्वा आरोह कक्षा-12

 

पतंग

आलोक धन्वा

आरोह कक्षा-12  


पतंग  आलोक धन्वा  आरोह कक्षा-12


01. आलोक धन्वा के एकमात्र काव्य संग्रहदुनिया रोज बनती है” का प्रकाशन वर्ष क्या है?

(A) 1986 ईस्वी

(B) 1942 ईस्वी

(C) 1978 ईस्वी

(D) 1982 ईस्वी

उत्तर:- (C) 1978 ईस्वी

 

02. आलोक धन्वा की पहली कविता “जनता का आदमी” का प्रकाशन वर्ष क्या है?

(A) 1970 ईस्वी

(B) 1972 ईस्वी

(C) 1976 ईस्वी

(D) 1978 ईस्वी

उत्तर:- (B) 1972 ईस्वी

 

03. निम्न में से कौनसी रचना आलोक धन्वा की काव्य कृति नहीं है?

(A) भागी हुई लड़कियाँ

(B) जनता का आदमी

(C) ब्रूनों की बेटियाँ

(D) कोई दूसरा नहीं

उत्तर:- (D) कोई दूसरा नहीं

 

04. आलोक धन्वा की कविता पतंगमें किसका वर्णन है?

(A) बालक के खेलों का वर्णन

(B) बाल सुलभ इच्छाओं एवं उमंगों का चित्रण

(C) पतंग का वर्णन

(D) वीरता का वर्णन          

उत्तर:- (B) बाल सुलभ इच्छाओं एवं उमंगों का चित्रण

 

05. “पतंगकविता की शुरूआत हुई है-

(A) जनवरी के बाद से

(B) भादों के बाद से

(C) श्रावण के बाद से

(D) फागुन के बाद से

उत्तर:- (B) भादों के बाद से




 

06. “खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरापंक्ति  में उपमान  कौनसा है?

(A) खरगोश की आँखें

(B) जैसा

(C) लाल

(D) सवेरा

उत्तर:- (A) खरगोश की आँखें

 

07. “अपनी नयी चमकीली साइकिल तेज चलाते हुएमें कौनसा तत्व नियोजित है?

(A) प्रतीक

(B) बिम्ब

(C) फैण्टेसी

(D) मिथक   

उत्तर:- (B) बिम्ब

 

08. “आकाश को मुलायम बनाना पंक्ति में व्यंजनार्थ क्या है?

(A) मन में कपट रखना

(B) खेल में तल्लीन होना

(C) कल्पनाओं में विचरण करना

(D) इच्छाओं को नियंत्रित करना

उत्तर:- (C) कल्पनाओं में विचरण करना

 

09. आलोक धन्वा की कविता में दुनिया की सबसे हल्की और रंगीन चीज़क्या बतलाई है?

(A) पुस्तक

(B) कलम

(C) साइकिल

(D) पतंग

उत्तर:- (D) पतंग

 

10. “पतंगकविता में तितलियों की नाजुक दुनियाका क्या तात्पर्य है?

(A) बाल-कल्पनाएँ

(B) खेल का आनंद

(C) पतंग का खेल

(D) भादों का मौसम         

उत्तर:- (A) बाल-कल्पनाएँ

 


11. “पृथ्वी घूमती हुई आती है उनके बेचैन पैरों के पास” पंक्ति का क्या तात्पर्य है?

(A) बच्चे पतंग उड़ाते हैं

(B) बच्चे दौड़ते हैं

(C) बच्चे कल्पनाओं में उड़ते हैं

(D) बच्चों का हृदय कोमल होता है

उत्तर:- (B) बच्चे दौड़ते हैं

 

12. “डाल की तरह लचीले वेग से अकसरपंक्ति में किस शब्द का उपमा अलंकार में उपयोग नहीं है?

(A) डाल

(B) की तरह

(C) लचीले वेग

(D) अकसर

उत्तर:- (D) अकसर

 

13. छतों के खतरनाक किनारों तक उस समय बच्चों को गिरने से कौन  बचाता है?

(A) बड़ों की चेतावनी                            

(B) रोमांचित शरीर का पर

(C) नियमित अभ्यास                            

(D) बच्चों की सावधानी

उत्तर:- (B) रोमांचित शरीर का पर

 

14. पतंगों के साथ-साथ वे (बच्चें) भी किसके सहारे उड़ उड़ रहे हैं?

(A) अपने पत्तों के सहारे

(B) अपने फूलों के सहारे

(C) अपने रंध्रों के सहारे

(D) अपने शरीर के सहारे             

उत्तर:- (C) अपने रंध्रों के सहारे

 

15. बच्चे अगर कभी छतों के खतरनाक किनारों से गिरने से बच जाते हैं, तो-

          (A) बच्चे और भी निडर हो जाते हैं

(B) बच्चे पूर्णतया सावधान हो जाते हैं

(C) बच्चे घटना से शिक्षा लेते हैं

(D) बच्चे दुबारा लापरवाही करते रहते हैं

उत्तर:- (A) बच्चे और भी निडर हो जाते हैं

 


16. “पृथ्वी और भी तेज घूमती हुई आती है उनके बेचैन पैरों के पास।में कौनसी शब्द शक्ति है?

(A) अभिधा

(B) लक्षणा

(C) शाब्दी व्यंजना

(D) आर्थी व्यंजना    

उत्तर:- (B) लक्षणा

 

17. आलोक धन्वा की पहली कविता है कौनसी है?

(A) भागी हुई लड़कियाँ

(B) ब्रूनो की बेटियाँ

(C) जनता का आदमी

(D) तुम और मैं                           

उत्तर:- (C) जनता का आदमी 

 

18. आलोक धन्वा के एकमात्र काव्य संग्रह का क्या नाम है

(A) गुल की बन्नो

(B) दुनिया रोज बनती है

(C) वे दिन

(D) इन दिनों                             

उत्तर:- (B) दुनिया रोज बनती है 

 

19. आलोक धन्वा को निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया है?

(A) राहुल सम्मान

(B) पहल सम्मान

(C) बनारसी प्रसाद भोजपुरी सम्मान

(D) कबीर सम्मान   

उत्तर:- (D) कबीर सम्मान  

 

20. “पतंगशीर्षक कविता का आधार क्या है?

(A) बाल मनोविज्ञान

(B) खेल

(C) प्रकृति चित्रण

(D) देशभक्ति

उत्तर:- (A) बाल मनोविज्ञान

 


21. “खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरा” पंक्ति में कौनसा अलंकार है?

(A) पूर्णोपमा

(B) लुप्तोपमा

(C) मालोपमा

(D) उत्प्रेक्षा                      

उत्तर:- (A) पूर्णोपमा 

 

22. “घंटी बजाते हुए जोर-जोर से चमकीले इशारे से बुलाते हुए” पंक्ति में किस तत्व का विधान हुआ है?

(A) प्रतीक

(B) बिम्ब

(C) फैंटेसी

(D) मिथक

उत्तर:- (B) बिम्ब

 

23. “दुनिया की सबसे हलकी और रंगीन चीज उड़ सके” कविता में उक्त पंक्तियों में क्या व्यंजनार्थ संकेतित है?

(A) पतंग

(B) बालक

(C) बाल-कल्पनाएँ

(D) कवि के सपने              

उत्तर:- (C) बाल-कल्पनाएँ 

 

24.”डाल की तरह लचीले वेग से अकसरपंक्ति में कौनसा अलंकार है?

(A) प्रतीप अलंकार

(B) उपमा अलंकार

(C) रूपक अलंकार

(D) अन्योक्ति अलंकार                 

उत्तर:- (B) उपमा अलंकार 

 

25. “पतंगों की धड़कती ऊँचाइयाँ उन्हें थाम लेती हैं महज एक धागे के सहारे” उक्त पंक्तियों में कौनसी  शब्द शक्ति  विद्यमान है?

(A) अभिधा

(B) लक्षणा

(C) व्यंजना

(D) उक्त सभी                            

उत्तर:- (B) लक्षणा

 


26. “शरद आया पुलों को पार करते हुएपंक्ति में कौनसा अलंकार है?

(A) विरोधाभास अलंकार

(B) व्याज स्तुति अलंकार

(C) प्रतीप अलंकार

(D) मानवीकरण अलंकार                      

उत्तर:- (D) मानवीकरण अलंकार  

 

27. “दिशाओं को मृदंग की तरह बजानापंक्ति में बालक का कौनसा भाव मुखरित होता है?

(A) भावातिरेक

(B) आनंदातिरेक

(C) नटखटपन

(D) जिद्दीपन          

उत्तर:- (B) आनंदातिरेक

 

28. “पतंगों के साथ वे भी उड़ रहे हैं उक्त पंक्ति में कौनसी शब्द शक्ति विद्यमान है?

(A) अभिधा

(B) रूढ़ी लक्षणा

(C) प्रयोजनवती लक्षणा

(D) व्यंजना                               

उत्तर:- (B) रूढ़ी लक्षणा 

 

29. निम्न में से किस पंक्ति में बिम्ब विधान नहीं दिखाई देता है?

(A) खरगोश की आँखों जैसा लाल

(B) पुलों को पार करते हुए

(C) छतों को नरम बनाते हुए

(D) पृथ्वी और भी तेज घूमती हुई

उत्तर:-  (D) पृथ्वी और भी तेज घूमती हुई

 

30. “पतंगनामक कविता में कौनसा काव्य गुण है?

(A) माधुर्य                                 

(B) औज

(C) प्रसाद                                 

(D) सुकुमारता

उत्तर:- (C) प्रसाद

 


31. “पतंगकविता में कौनसी काव्य रीति है?

(A) पांचाली                              

(B) गौड़ी

(C) वैदर्भी                                 

(D) लाटी               

उत्तर:- (A) पांचाली 

 

32. “दिशाओं को मृदंग की तरह बजाते हुएपंक्ति में कौनसा अलंकार नियोजित है?

(A) उपमा अलंकार                     

(B) रूपक अलंकार

(C) उत्प्रेक्षा अलंकार                   

(D) विशेषोक्ति अलंकार     

उत्तर:- (C) उत्प्रेक्षा अलंकार

 

33. निम्न में से कौनसा शब्द उर्दू भाषा का नहीं है?

(A) सूरज

(B) कागज

(C) नाजुक

(D) खरगोश           

उत्तर:- (A) सूरज 

 

34. “घंटी बजाते हुएमें कौनसा बिम्ब है?

(A) दृश्य बिम्ब

(B) श्रव्य बिम्ब

(C) स्पर्ध्य बिम्ब

(D) गतिशील बिम्ब 

उत्तर:- (D) गतिशील बिम्ब

 

35. निम्नलिखित पंक्तियों में नियोजित बिम्ब को सुमेलित कीजिए-

() आकाश को मुलायम बनाते हुए           (i) स्पर्श बिम्ब

() खरगोश की आँखों जैसा लाल             (ii) गतिशील दृश्य बिम्ब

() साइकिल तेज चलाते हुए                   (iii) स्थिर दृश्य बिम्ब

() घंटी बजाते हुए                                (iv) श्रव्य बिम्ब

()     ()    ()     ()

(A)     (i)      (iii)     (ii)      (iv)

(B)     (i)      (ii)      (iii)     (iv)

(C)    (ii)      (iii)     (i)      (iv)

(D)    (iv)    (iii)     (ii)      (i)               

उत्तर:- (A)   (i)      (iii)     (ii)      (iv) 

 




36.  पतंगकविता में कवि ने किस उपमान का प्रयोग नहीं किया है?

(A) दुनिया की सबसे हल्की और रंगीन चीज

(B) प्रकृति के फूल आदि सौन्दर्य उपादान

(C) दुनिया का सबसे पतला कागज

(D) बाँस की सबसे पतली कमानी                      

उत्तर:- (B) प्रकृति के फूल आदि सौन्दर्य उपादान 

 

37. “पतंगकविता की किस पंक्ति में बिम्ब विधान नहीं है?

(A) अगर वे कभी गिरते हैं छतों के खतरनाक किनारों से

(B) खरगोश की आँखों जैसा लाल सवेरा

(C) आकाश को मुलायम बनाते हुए

(D) घंटी बजाते हुए ज़ोर-ज़ोर से                       

उत्तर:- (A) अगर वे कभी गिरते हैं छतों के खतरनाक किनारों से 

 

38. “पतंगकविता का आरंभ किसके साथ हुआ है?

(A) बाल मनोविश्लेषण के साथ

(B) जीवन-दर्शन के साथ

(C) ऋतु परिवर्तन के साथ

(D) बचपन के परिवेश के साथ                          

उत्तर:- (C) ऋतु परिवर्तन के साथ

 

39. “छतों को नरम बनानापंक्ति में कौनसा अलंकार नियोजित है?

(A) उपमा अलंकार

(B) रूपक अलंकार

(C) मानवीकरण अलंकार

(D) उत्प्रेक्षा अलंकार

उत्तर:- (D) उत्प्रेक्षा अलंकार

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ