आत्मपरिचय और दिन जल्दी जल्दी ढलता है
हरिवंश राय बच्चन
आरोह कक्षा-12
01. हरिवंश राय बच्चन
का समयकाल क्या है?
(A)
1900 से 1977 ई.
(B)
1907 से 1987 ई.
(C)
1911 से 2003 ई.
(D)
1907 से 2003 ई.
उत्तर :- (D)
1907 से 2003 ई.
02. हरिवंश
राय बच्चन के आरंभिक लेखन की भाषा कौनसी थी?
(A)
संस्कृत
(B)
हिंदी
(C)
उर्दू
(D)
बंगाली
उत्तर :- (C)
उर्दू
03. हरिवंश
राय बच्चन किस विषय के प्राध्यापक थे?
(A)
संस्कृत
(B)
हिंदी
(C)
अंग्रेजी
(D)
उर्दू
उत्तर :- (C)
अंग्रेजी
04. हरिवंश
राय बच्चन कृत पद्य रचनाओं की भाषा है?
(A)
खड़ी बोली (B)
ब्रजभाषा
(C)
अवधी (D)
मैथिली
उत्तर :- (A)
खड़ी बोली
05. हरिवंश
राय बच्चन का गद्य-सृजन किस प्रकार का है?
(A)
व्यंग्यात्मक
(B)
समीक्षात्मक
(C)
प्रगतिवादी
(D)
आदर्शवादी
उत्तर :- (B)
समीक्षात्मक
06. निम्न में
से किस साहित्यकार की आत्मकथा पद्यात्मक है?
(A)
डॉ. बच्चन सिंह
(B)
महादेवी वर्मा
(C)
सूर्यकांत त्रिपाठी ‘‘निराला”
(D)
हरिवंश राय बच्चन
उत्तर :- (D)
हरिवंश राय बच्चन
07. हरिवंश
राय बच्चन की आत्मकथा कितने भागों में विभक्त है?
(A)
दो
(B)
चार
(C)
छह
(D)
आठ
उत्तर :- (B)
चार
08. हरिवंश
राय बच्चन द्वारा प्रकाशित प्रथम काव्य संग्रह है?
(A)
तेरा हार
(B)
मधुबाला
(C)
मधुशाला
(D)
हालाहल
उत्तर :- (A)
तेरा हार
09. काव्य संग्रह
‘‘तेरा हार” का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(A)
1925 ईस्वी
(B)
1929 ईस्वी
(C)
1933 ईस्वी
(D)
1936 ईस्वी
उत्तर :- (B)
1929 ईस्वी
10. हरिवंश
राय को कौनसे वाद का प्रवर्तक माना जाता है?
(A)
छायावाद
(B)
प्रगतिवाद
(C)
हालावाद
(D)
प्रयोगवाद
उत्तर :- (C)
हालावाद
11. हालावाद
की आरंभिक सीमा क्या मानी जाती है?
(A)
1918 ईस्वी
(2)1920
ईस्वी
(C)
1929 ईस्वी
(D)
1933 ईस्वी
उत्तर :- (D)
1933 ईस्वी
12. हालावाद
किस धारा के समकालीन था?
(A)
छायावाद
(B)
प्रगतिवाद
(C)
प्रयोगवाद
(D)
नयी कविता
उत्तर :- (A)
छायावाद
13. हालावाद किस अन्य नाम से भी जाना
जाता है?
(A)
प्रेम और मस्ती भरा काव्य
(B)
शहरीबोध का काव्य
(C)
आम आदमी का काव्य
(D)
कुण्ठा और संत्रास भरा काव्य
उत्तर :- (C)
आम आदमी का काव्य
14. हरिवंश
राय बच्चन की रचनाओं को उनके प्रकाशन वर्ष से सुमेलित कीजिए-
(क) मधुशाला (i)
1958 ईस्वी
(ख) निशा निमंत्रण (ii) 1950 ईस्वी
(ग) मिलनयामिनी (ii) 1938 ईस्वी
(घ) बुद्ध और नाचघर (iv) 1935 ईस्वी
(क) (ख)
(ग) (घ)
(A)
(i) (ii)
(iii) (iv)
(B)
(iv) (iii) (i) (i)
(C)
(iii) (iv) (ii) (i)
(D)
(iv) (iii) (i) (ii)
उत्तर :- (B)
(iv) (iii)
(i) (i)
15. हरिवंश
राय बच्चन कृत ‘‘आत्म परिचय” का प्रकाशन वर्ष क्या है?
(A)
1933 ईस्वी
(B)
1943 ईस्वी
(C)
1959 ईस्वी
(D)
1969 ईस्वी
उत्तर :- (D) 1969 ईस्वी
16. हरिवंश
राय बच्चन की निम्न में से कौनसी रचना पद्यात्मक है?
(A)
कटती प्रतिमाओं की आवाज
(B)
बचपन के साथ क्षणभर
(C)
खय्याम की मधुशाला
(D)
बंगाल का काव्य
उत्तर :- (A)
कटती प्रतिमाओं की आवाज
17. हरिवंश
राय बच्चन की समीक्षात्मक कृति कौनसी है?
(A)
मरकत दीप का स्वर
(B)
ढेर के इधर-उधर
(C)
चार खंभे चौसठ खूटे
(D)
उभरते प्रतिमाओं के रूप
उत्तर :- (A)
मरकत दीप का स्वर
18. हरिवंश
राय बच्चन की अनूदित कृति कौनसी नहीं है?
(A)
हेमलेट
(B)
जाल समेटा
(C)
जनगीता
(D)
मैकबेथ
उत्तर :- (B)
जाल समेटा
19. ‘‘प्रवासी की डायरी” के लेखक कौन हैं?
(A)
डॉ. सत्येन्द्र नाथ
(B)
हरिवंश राय बच्चन
(C)
विष्णु प्रभाकर
(D)
बालमुकुंद गुप्त
उत्तर :- (B)
हरिवंश राय बच्चन
20. ‘‘मैं जग जीवन का भार लिए फिरता हूँ” कथन में कवि का
कौनसा हार्दिक भाव है?
(A)
आनंद
(B)
कुण्ठा
(C)
करुणा
(D)
पश्चाताप
उत्तर :- (B)
कुण्ठा
21. ‘‘मैं साँसों के दो तार लिए फिरता हूँ” कथन से कवि का संकेत
किस ओर है?
(A)
स्मृतियों की तरफ
(B)
शोहरत की तरफ
(C)
अर्जित धन-संपदा की तरफ
(D)
प्रेमी हृदय की तरफ
(A)
स्मृतियों की तरफ
22. ‘‘साँसों के दो तार” पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A)
उपमा अलंकार
(B)
रूपक अलंकार
(C)
उत्प्रेक्षा अलंकार
(D)
विभावना अलंकार
उत्तर :- (B)
रूपक अलंकार
23. निम्न में से रूपक
अलंकार का उदाहरण कौनसा नहीं है?
(A)
स्नेह-सुरा
(B)
भव-सागर
(C)
जग-जीवन
(D)
साँसों के तार
उत्तर :- (C)
जग-जीवन
24. निम्न में से
कौनसी पंक्ति में विरोधाभास अलंकार नहीं है?
(A)
मैं निज रोदन में राग लिए फिरता हूँ
(B)
शीतल वाणी में आग लिए फिरता हूँ
(C)
उन्मादों में अवसाद लिए फिरता हूँ
(D)
मैं स्वप्नों का संसार लिए फिरता हूँ
उत्तर :- (D)
मैं स्वप्नों का संसार लिए फिरता हूँ
25. ‘‘आत्म परिचय” कविता में कवि अधूरे संसार की पूर्ति कैसे
करता है?
(A)
कविता के संसार से
(B)
प्रकृति के संसार से
(C)
स्वप्निल संसार से
(D)
आध्यात्मिक संसार से
उत्तर :- (C)
स्वप्निल संसार से
26.‘‘आत्म परिचय” कविता में कवि ने कौनसी
मदिरा का पान किया है?
(A)
अंगूर की
(B)
यौवन की
(C)
धन की
(D)
प्रेम की
उत्तर :- (D)
प्रेम की
27. ‘‘मैं और, और जग और” पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A)
अनुप्रास अलंकार
(B)
यमक अलंकार
(C)
श्लेष अलंकार
(D)
उपमा अलंकार
उत्तर :- (B)
यमक अलंकार
28. दुनियावाले
जिस पृथ्वी पर वैभव जोड़ा करते हैं, ऐसी पृथ्वी के प्रति कवि
हरिवंश राय बच्चन का कैसा विचार है?
(A)
पूजने का
(B)
आत्मीयता का
(C)
ठुकराने का
(D)
बदनाम होने का
उत्तर :- (C)
ठुकराने का
29. हरिवंश
राय बच्चन ने अपनी ‘‘खादी के फूल” नामक
रचना को किसके साथ पूर्ण किया था?
(A)
निराला
(B)
रामेश्वर शुक्ल ‘‘अंचल”
(C)
सुमित्रानंदन पंत
(D)
महादेवी वर्मा
उत्तर :- (C)
सुमित्रानंदन पंत
30. हरिवंश
राय बच्चन का समस्त कृतित्व ‘‘बच्चन ग्रंथावली” नाम से कितने
भागों में संकलित है?
(A)
चार
(B)
छह
(C)
आठ
(D)
दस
उत्तर :- (D)
दस
31. हरिवंश
राय बच्चन द्वारा संपादित ‘‘मदारी” पत्रिका
की समयावधि क्या थी?
(A)
साप्ताहिक
(B)
पाक्षिक
(C)
मासिक
(D)
त्रैमासिक
उत्तर :- (B)
पाक्षिक
32. हरिवंश
राय बच्चन मंत्री मण्डल में किस पद पर रहे थे?
(A)
निर्वाचित सांसद
(B)
विधायक
(C)
लोकसभा अध्यक्ष
(D)
मनोनीत राज्यसभा सदस्य
उत्तर :- (D)
मनोनीत राज्यसभा सदस्य
33. हरिवंश
राय बच्चन को किस पुरस्कार से नहीं नवाजा गया है?
(A)
भारत-भारती सम्मान
(B)
सोवियत भूमि नेहरू पुरस्कार
(C)
साहित्य अकादमी पुरस्कार
(D)
सरस्वती सम्मान
उत्तर :- (A)
भारत-भारती सम्मान
34. हरिवंश
राय बच्चन को किस वर्ष ‘‘पद्म-भूषण”
पुरस्कार दिया गया था?
(A)
सन् 1972
(B)
सन् 1976
(C)
सन् 1981
(D)
सन् 1983
उत्तर :- (B)
सन् 1976
35. हरिवंश
राय बच्चन कृत ‘‘आत्म परिचय” किस का संकलन
में संगृहीत है?
(A)
मिलनयामिनी
(B)
प्रणय पत्रिका
(C)
निशा निमंत्रण
(D)
कटती प्रतिमाओं की आवाज
उत्तर :- (C)
निशा निमंत्रण
36. ‘‘आत्म
परिचय” कविता में कौनसे अलंकार की प्रधानता है?
(A)
मानवीकरण अलंकार
(B)
विरोधाभास अलंकार
(C)
विभावना अलंकार
(D)
व्याज स्तुति अलंकार
उत्तर :- (B)
विरोधाभास अलंकार
37. कवि हरिवंश
राय बच्चन ‘‘आत्म परिचय” कविता में
दुनिया के साथ अपना कैसा रिश्ता बतलाता है?
(A)
पिता-पुत्र का
(B)
भय-करुणा का
(C)
प्रीति-कलह का
(D)
नर-नारी का
उत्तर :- (C)
प्रीति-कलह का
38. ‘‘आत्म
परिचय” कविता का सार-तत्त्व है
(A)
मानवता एवं आदर्श
(B)
व्यष्टि-समष्टि भावना
(C)
प्रेम और मस्ती की व्यंजना
(D)
विरोधाभासों का सामंजस्य
उत्तर :- (D)
विरोधाभासों का सामंजस्य
39. ‘‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है।” काव्य-शीर्षक में
कौनसा अलंकार होगा?
(A)
यमक अलंकार
(B)
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार
(C)
पुनरुक्तिवदाभास अलंकार
(D)
उक्त सभी
उत्तर :- (B)
पुनरुक्तिप्रकाश अलंकार
40. ‘‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है” पंक्ति में शब्दों की आवृत्ति से
कौनसा भाव व्यंजित होता है?
(A)
नश्वरता का
(B)
क्षणभंगुरता का
(C)
अस्थिरता का
(D)
वैराग्यता का
उत्तर :- (B)
क्षणभंगुरता का
41. ‘‘हो जाए
न पथ में रात कहीं, मंजिल भी तो है दूर नहीं” उक्त काव्यांश में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A)
अभिधा
(B)
लक्षणा
(C)
आर्थी व्यंजना
(D)
शाब्दी व्यंजना
उत्तर :- (B)
लक्षणा
42. दिन के
पथिक द्वारा जल्दी-जल्दी चलने का क्या कारण है?
(A)
उसके बच्चे प्रत्याशा में होंगे
(B)
अब मंजिल निकट ही है
(C)
घर पर पत्नी इंतजार कर रही है
(D)
वह तुरंत घर पहुँच कर विश्राम करना चाहता है
उत्तर :- (B)
अब मंजिल निकट ही है
43. ‘‘प्रत्याशा”
का विलोम शब्द क्या है?
(A)
अप्रत्याशा
(B)
निराशा
(C)
आशा
(D)
नित्याशा
उत्तर :- (C)
आशा
44. चिड़ियों
के परों में चंचलता भरने का क्या कारण है?
(A)
दिनभर की थकान
(B)
रास्ते में अँधेरा होने का भय
(C)
बच्चों की प्रत्याशा
(D)
दाना चुगने से स्फूर्ति आना
उत्तर :- (C)
बच्चों की प्रत्याशा
45. ‘‘मुझसे
मिलने को कौन विकल” पंक्ति में कौनसी निहित है?
(A)
छायावादी भावना
(B)
प्रगतिवादी भावना
(C)
समष्टि भावना
(D)
व्यष्टि भावना
उत्तर :- (D)
व्यष्टि भावना
46. कवि के
घर पहुँचने में शिथिलता आने का मुख्य कारण क्या है?
(A)
उसके घर में इंतजार करने वाला कोई नहीं है
(B)
वह पूर्णतया थक चुका है
3)
उसे आज के कार्य में असफलता प्राप्त हुई है।
(4)घर
पर खूब सारे मेहमान आए हुए हैं।
उत्तर :- (A)
उसके घर में इंतजार करने वाला कोई नहीं है
47. ‘‘यह ध्यान
परों में चिड़िया के भरता......” उक्त प्रसंग में कौनसा रस है?
(A)
श्रृंगार रस
(B)
करुण रस
(C)
भक्ति रस
(D)
वात्सल्य रस
उत्तर :- (D)
वात्सल्य रस
48. ‘‘शीतल
वाणी में आग लिए फिरता हूँ।” पंक्ति में रेखांकित पद द्वारा
किसकी ओर संकेत किया गया है?
(A)
क्रांति का
(B)
दु: ख का
(C)
विरह का
(D)
क्रोध का
उत्तर :- (C)
विरह का
49. ‘‘आत्मपरिचय”
कविता में ‘‘खंडहर” शब्द
किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(A)
हरिवंश राय बच्चन के घर के लिए
(B)
कवि की निर्धन दशा के लिए
(C)
जीवन की वीरान परिस्थिति के लिए
(D)
जीवन की अंतिम अवस्था के लिए
उत्तर :- (D)
जीवन की अंतिम अवस्था के लिए
50. ‘‘आत्मपरिचय”
कविता में कवि हरिवंश राय बच्चन अपने लिए किस संबोधन को अस्वीकार करते
हैं?
(A)
कवि
(B)
दीवाना
(C)
फक्कड़
(D)
विरही
उत्तर :- (A)
कवि
51. ‘‘आत्म
परिचय” कविता के अंत में कवि क्या संदेश देना चाहता है?
(A)
प्रेम का
(B)
मस्ती का
(C)
देश भक्ति का
(D)
परोपकार का
उत्तर :- (B)
मस्ती का
52. "हों
जिस पर भूपों के प्रासाद निछावर, मैं वह खंडहर का भाग लिए फिरता
हूँ।" उक्त काव्यांश में कौनसा अलंकार है?
(A)
अतिशयोक्ति अलंकार
(B)
व्याजस्तुति अलंकार
(C)
उदाहरण अलंकार
(D)
अन्योक्ति अलंकार
उत्तर :- (D)
अन्योक्ति अलंकार
53. ‘‘मैं शीतल
वाणी में आग लिए फिरता हूँ” उक्त कथन में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A)
अभिधा
(B)
लक्षणा
(C)
शाब्दी व्यंजना
(D)
आर्थी व्यंजना
उत्तर :- (B)
लक्षणा
54. ‘‘आत्म-परिचय” कविता में विद्यमान काव्य गुण कौनसा है?
(A)
माधुर्य गुण
(B)
प्रसाद गुण
(C)
औज गुण
(D)
कान्ति गुण
उत्तर :- (A)
माधुर्य गुण
55. ‘‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है”
कथन में निम्न में से कौनसा तत्व है?
(A)
प्रतीक
(B)
बिम्ब
(C)
मिथक
(D)
फैण्टेसी
उत्तर :- (A)
प्रतीक
56. हरिवंश
राय बच्चन निम्न में से किससे संबंधित थे?
(A)
बीबीसी
(B)
प्रसार भारती
(C)
ऑल इण्डिया रेडियो
(D)
दिल्ली दूरदर्शन
उत्तर :- (C)
ऑल इण्डिया रेडियो
57. "मैं
जग जीवन का भार लिए फिरता हूँ, फिर में जीवन में प्यार लिए फिरता
हूँ।" बच्चन की उक्त पंक्तियों में प्रधान अलंकार कौनसा
है?
(A)
काव्यलिंग अलंकार
(B)
विरोधाभास अलंकार
(C)
मानवीकरण अलंकार
(D)
उत्प्रेक्षा अलंकार
उत्तर :- (B)
विरोधाभास अलंकार
58. "मैं
स्नेह-सुरा का पान किया करता हूँ।" यहाँ रूपक अलंकार के अन्तर्गत कौनसा उपमान है?
(A)
मैं
(B)
स्नेह
(C)
सुरा
(D)
पान
उत्तर :- (C)
सुरा
59. ‘‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है” रचना किस काव्य संग्रह से ली गई है?
(A)
मिलनयामिनी
(B)
निशा निमंत्रण
(C)
एकांत संगीत
(D)
आकुल अंतर
उत्तर :- (B)
निशा निमंत्रण
60. ‘‘दिन जल्दी-जल्दी ढलता है” में निहित शब्द शक्ति का नाम बताइए?
(A)
अभिधा
(B)
लक्षणा
(C)
शाब्दी व्यंजना
(D)
आर्थी व्यंजना
उत्तर :- (D)
आर्थी व्यंजना
61. ‘‘हों जिस
पर भूपों के प्रासाद निछावर, मैं वह खंडहर का भाग लिए फिरता हूँ।”
बच्चन की उक्त पंक्तियों में अर्थालंकार का कौनसा भेद है?
(A)
विरोधाभास अलंकार
(B)
अन्योक्ति अलंकार
(C)
मानवीकरण अलंकार
(D)
दृष्टान्त अलंकार
उत्तर :- (B)
अन्योक्ति अलंकार
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.