नमक
(रजिया सज्जाद जहीर)
आरोह
कक्षा -12
प्रश्नोत्तर
01. रज़िया सज्जाद जहीर का जन्म कब हआ था?
(A) 15 फरवरी, 1917
(B)
18 फरवरी, 1918
(C) 21 फरवरी, 1919
(D) 28 फरवरी, 1920
उत्तर:-
(A) 15 फरवरी, 1917
02.
रजिया सज्जाद जहीर ने किस विश्वविद्यालय से एम.ए. उर्दू में किया था?
(A) बनारस विश्वविद्यालय
(B)
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) काशी विश्वविद्यालय
(D)
दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तर:- (B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
03.
रजिया सज्जाद जहीर की रचना
'नमक' किस विधा से संबंधित है?
(A) निबंध
(B)
रेखाचित्र
(C) कहानी
(D) रिपोर्ताज
उत्तर:-
(C) कहानी
04.
रजिया सज्जाद जहीर की अन्य कहानियों का संकलन किस नाम से किया गया है?
(A) जर्द गुलाब
(B)
सरे शाम
(C) काँटे गुलाब
(D) अल्लाह दे बन्दे ले
उत्तर:-
(D) अल्लाह दे बन्दे ले
05.
रजिया सज्जाद जहीर को कौनसा पुरस्कार मिला था?
(A) उर्दू अकादमी पुरस्कार
(B) सोवियत
भूमि नेहरू पुरस्कार
(C) उत्तर प्रदेश सरकार प्रदत्त सम्मान
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी
06.
शहजादे द्वारा दिल चीर कर हीरा छिपा, सरहद पार गुजरने की
कहानी का उल्लेख करने वाली कहानी कौनसी है?
(A) नमक
(B)
पूष का दिन
(C) शिरीष के फूल
(D) जंगल का दर्द
उत्तर:-
(A) नमक
07.
‘यह हिन्दुस्तान-पाकिस्तान की एकता का मेवा है।' यह कथन किसके लिए कहा
गया है?
(A) हिन्दुओं के लिए
(B)
मुसलमानों के लिए
(C) साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए
(D) कीनुओं के लिए
उत्तर:-
(D) कीनुओं के लिए
08.
'कीनू’ फल को कैसे पैदा किया जाता है?
(A) संतरे और माल्टे को मिलाकर
(B)
संतरा और चीकू को मिलाकर
(C) चीकू और चुकन्दर को मिलाकर
(D)
माल्टा और मौसमी को मिलाकर
उत्तर:- (A) संतरे और माल्टे को मिलाकर
09.
सामान पैकिंग करते समय सोफिया ने नमक की पुड़िया को कहाँ रखा था?
(A) टोकरी में
(B)
घर में
(C) टिफिन में
(D) पड़ोसी के घर में
उत्तर:-
(A) टोकरी में
10.
निम्न में से रजिया सज्जाद जहीर का उपन्यास कौनसा है?
(A) समझदार की मौत है
(B)
अल्लाह मेघ दे
(C) सुदर्शन यात्रा
(D) बेईमानी
उत्तर:-
(B) अल्लाह मेघ दे
11.
सज्जाद जहीर की पत्नी का नाम क्या था?
(A) शबाना
(B)
शबनम
(C) रजिया
(D) रमजाना
उत्तर:-
(C) रजिया
12.
अचानक उसकी आँखें खुल गई। शायद उसने मकबरे की सीढ़ियों के नीचे लगी दूब से पत्ती तोड़ी
थी। प्रस्तुत पंक्ति में कौनसा अलंकार है?
(A) विभावना अलंकार
(B)
असंगति अलंकार
(C) संदेह अलंकार
(D)
अतिशयोक्ति अलंकार
उत्तर:- (C) संदेह अलंकार
13. 'नफ़ीस' शब्द का क्या अर्थ होता है?
(A) सुन्दर
(B)
स्वच्छ
(C) घटिया
(D)
घृणा
उत्तर:- (B) स्वच्छ
14. 'जब हिंदुस्तान बना था तभी आए थे' इस कथन में किस
घटना की ओर संकेत किया गया है?
(A) 1947 में अंग्रेजों
की गुलामी से मुक्ति
(B)
1950 में भारतीय संविधान का लागु होना
(C)
1947 में भारत-पाकिस्तान का विभाजन
(D)
जब भारत का नाम हिंदुस्तान पड़ा
उत्तर:- (C) 1947 में भारत-पाकिस्तान का विभाजन
15.
‘हमारा वतन तो जी लाहौर है|’ सिख बीवी के उक्त कथन में कौनसा भाव है?
(A) मातृभूमि के प्रति लगाव का
(B)
लाहौर की स्वतंत्रता का
(C) सिक्खों के सम्मान का
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) मातृभूमि के प्रति लगाव का
16. सफिया के अनुसार 'सैयद'
कैसे होते हैं?
(A) विश्वासघाती
(B)
जान देकर भी वायदा पूरा करने वाले
(C) प्रेमपूर्ण व्यवहार करने वाले
(D)
झाड़-फूंक करने वाले मौलवी
उत्तर:- (B) जान देकर भी वायदा पूरा करने वाले
17.
रज़िया सज्जाद जहीर का जन्म स्थान क्या है?
(A) बनारस (उत्तरप्रदेश)
(B)
रतलाम (मध्यप्रदेश)
(C) जयपुर (राजस्थान)
(D) ढाका (बांग्लादेश)
उत्तर:- (C) जयपुर (राजस्थान)
18.
रजिया संज्जाद जहीर के पहले उपन्यास का क्या नाम है?
(A) सरे शाम
(B)
सरे आम
(C) ज़र्द गुलाब
(D)
सुमन
उत्तर:- (A) सरे शाम
19. 'ज़र्द गुलाब' नामक रज़िया का किस प्रकार का संकलन है?
(A) कहानी संकलन
(B)
गजल संकलन
(C) संस्मरण संकलन
(D)
एकांकी संकलन
उत्तर:- (A) कहानी संकलन
20.
सफ़िया के भाई कहाँ रहते थे?
(A) बाड़मेर (राजस्थान) में
(B) ढाका
(बांग्लादेश) में
(C) कराची (पाकिस्तान) में
(D) लाहौर (पाकिस्तान) में
उत्तर:- (D) लाहौर (पाकिस्तान) में
21.
'नमक' कहानी में किस भाषा के शब्दों की बहुलता है?
(A) संस्कृत
(B)
उर्दू
(C) तद्भव
(D) देशज
उत्तर:-
(B) उर्दू
22.
सिख बीवी ने सफ़िया से लाहौर से कौनसी वस्तु
मँगवाई थी?
(A) संतरा
(B)
नमक
(C) मित्रों को फोटो
(D) कीनू
उत्तर:-
(B) नमक
23.
सफ़िया का भाई लाहौर में किस पद पर था?
(A) कस्टम अधिकारी
(B) मंत्री
(C) पुलिस अधिकारी
(D) अध्यापक
उत्तर:-
(C) पुलिस अधिकारी
24.
पाकिस्तान में कस्टम पर जाँच अधिकारी ने अपने वतन का क्या नाम बताया?
(A) पाकिस्तान
(B)
भारत
(C) बांग्लादेश
(D) देहली
उत्तर:-
(D) देहली
25. 'लाहौर अभी तक उनका वतन है और देहली मेरा, तो बाकी सब
रफ्ता-रफ्ता ठीक हो जाएगा।' पाकिस्तान कस्टम
अधिकारी के उक्त कथन में कौनसा भाव निहित है?
(A)
देश के प्रति बेवफाई का
(B)
मातृभूमि से लगाव का
(C)
पालन पोषण करने वाली धरती के प्रति कृतघ्नता का
(D)
विदेशियों के प्रति सम्मान का
उत्तर:- (B) मातृभूमि से लगाव का
26.
किस स्थान पर पाकिस्तानी पुलिस उतरी और हिंदुस्तानी पुलिस सवार हुई थी?
(A) अटारी
(B)
शाहबाद
(C) इस्लामाबाद
(D)
दिल्ली
उत्तर:- (A) अटारी
27. 'हाँ मेरा वतन ढाका है।' यह कथन किसका था?
(A) पाकिस्तानी कस्टम
अधिकारी का
(B)
बांग्लादेश के फौजी का
(C)
सफ़िया के पाकिस्तानी मित्र का
(D)
भारतीय सीमा में एक बंगाली अफसर का
उत्तर:- (D) भारतीय सीमा में एक बंगाली अफसर का
28.
'आप लोगों के हिस्से में तो बहुत ज्यादा नमक आया है' सफ़िया
के भाई के इस कथन में कौनसी शब्द शक्ति है?
(A) अभिधा शब्द शक्ति
(B)
लक्षणा शब्द शक्ति
(C) आर्थी व्यंजना शब्द शक्ति
(D)
शाब्दी व्यंजना शब्द शक्ति
उत्तर:- (B) लक्षणा शब्द शक्ति
29. 'उम्दा खाने और नफ़ीस कपड़ों के शौकीन, सैर-सपाटे के रसिया, जिंदादिली की तसवीर' यह कथन किससे संबंधित है?
(A) लाहौर के लोगों से
(B)
बनारस के लोगों से
(C) पश्चिम बंगाल के लोगों से
(D)
अमृतसर के लोगों से
उत्तर:- (A) लाहौर के लोगों से
30. 'आप लोगों के हिस्से में तो हमसे बहुत ज्यादा नमक आया है|’ सफ़िया के भाई के
इस कथन में कौनसा भाव है?
(A)
लक्षणा शब्द शक्ति।
(B) भारत-पाक विभाजन की ओर संकेत
(C) अर्थ- विभाजन में भारत को अधिक समुद्री तट (नमक) प्राप्त था
(D)
उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी।
31.
‘लाहौर अभी तक उनका वतन है और देहली मेरा, तो बाकी सब रफ्ता -रफ्ता ठीक हो जाएगा।' यह कथन किसका है?
(A) पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी का
(B) सफ़िया के
भाई का
(C) बंगाली पुलिस अधिकारी का
(D)
उपर्युक्त कोई नहीं
उत्तर:- (A) पाकिस्तानी कस्टम अधिकारी का
32.
'नमक' कहानी में किन शब्दों की बहुलता है?
(A) तत्सम शब्द
(B)
तद्भव शब्द
(C) देशज शब्द
(D) विदेशी शब्द
उत्तर:-
(D) विदेशी शब्द
33.
पाकिस्तान में कस्टम पर जाँच अधिकारी ने अपना वतन किसे बतलाया था?
(A) लाहौर
(B)
पटना
(C) देहली
(D) भारत
उत्तर:-
(C) देहली
34.
‘मातृभूमि के लगाव को मिटाना असंभव है।‘ यह कथन किस कहानी का मूल भाव है?
(A) परदा
(B)
नमक
(C) नमका का दारोगा
(D) ग्यारह वर्ष का समय
उत्तर:-
(B) नमक
35.
'सफ़िया, नेकी, नफ़ीस, शाम किस भाषा के शब्द हैं?
(A) पुर्तगाली शब्द
(B)
विदेशी शब्द
(C) उर्दू शब्द
(D) अरबी शब्द
उत्तर:-
(C) उर्दू शब्द
36.
रज़िया सज्जाद जहीर का पहला उपन्यास 'सरे शाम' किस वर्ष प्रकाशित हुआ था?
(A) 1952
(B)
1956
(C) 1953
(D) 1959
उत्तर:-
(C) 1953
(कृपया अपने प्रश्न और सुझाव कमेन्ट करें)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box.